ETV Bharat / city

उद्योगपति बनते जा रहे धन्नासेठ, गरीबों के जीवन में कोई सुधार नहीं: मायावती

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 12:09 PM IST

गरीबी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती (mayawati on poverty) ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा नीतियों की वजह से उद्योगपति धन्नासेठ बनते जा रहे हैं.

etv bharat
mayawati on modi govt

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati on poverty) ने ट्वीट किया है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकारी कृपादृष्टि के कारण भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है, परंतु देश में करीब 130 करोड़ गरीब और निम्न आय परिवारों के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति चिंता की बात है. सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी?

  • 2. भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहाँ के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।

    — Mayawati (@Mayawati) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने ट्वीट (Mayawati on Modi govt) में लिखा कि भारतीय रुपए के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं. ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहां के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक है.


बता दें कि अपने ट्वीट के जरिए बसपा अध्यक्ष मायावती (bsp president mayawati) ने कुछ गिनती के उद्योगपतियों को केंद्र सरकार की तरफ से लाभ पहुंचाने पर निशाना साधा है. उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का ब्याज माफ करने और गरीबों को सरकार की सुविधाएं न मिलने को लेकर भी सरकार पर तीखा प्रहार किया है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट स्पीड में भारत एक पायदान और बढ़ा, पीएम मोदी ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.