ETV Bharat / city

सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:01 AM IST

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर में महिला के साथ हुई बदसलूकी और चंदौली में दलितों के उत्पीड़न के मामले को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ने इन दोनों मामलों को लेकर ट्वीट किया है और सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किए.

bsp-president-mayawati
bsp-president-mayawati

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां किसी भी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने से चूक नहीं रही हैं. अब बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पंचायत चुनाव के दौरान लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ हुई बदसलूकी को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गांव में दलितों के उत्पीड़न को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं.

  • 2. और अब आज़मगढ़ जिले की तरह चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गाँव में भी दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ना व उत्पीड़न आदि करना क्या यही इनका दलित प्रेम है? व दुःख यह भी है कि अभी भी केन्द्र व यूपी सरकार के दलित मंत्री चुप हैं, क्यों? यह अति-चिन्तनीय।

    — Mayawati (@Mayawati) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, जिसके तहत यहां पंचायत चुनाव में हुई असंख्य हिंसा व लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी भी अति-शर्मनाक. क्या यही इनका कानून का राज व लोकतन्त्र है? यह सोचने की बात है.

ये भी पढ़ें- आज होगा ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव, 476 पदों पर होगी जोर आजमाइश

वहीं मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अब आज़मगढ़ जिले की तरह चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गांव में भी दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ना व उत्पीड़न आदि करना क्या यही इनका दलित प्रेम है? व दुःख यह भी है कि अब भी केन्द्र व यूपी सरकार के दलित मंत्री चुप हैं, क्यों? यह अति-चिन्तनीय है.

वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल हर मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.