ETV Bharat / city

मृतक बीजेपी नेता के बेटे ने जताई राजनीतिक हत्या की आशंका, उच्चस्तरीय जांच की मांग

author img

By

Published : May 26, 2019, 1:34 PM IST

Updated : May 26, 2019, 2:40 PM IST

बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ लाया गया था, जहां पर 3 डॉक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया. वहीं मृतक सुरेन्द्र सिंह के बेटे ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

भाजपा नेता का शव अमेठी रवाना.

लखनऊ : अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या के मामले में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को अमेठी ले जाया जा चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच सकती हैं. वहीं मृतक सुरेन्द्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

मृतक सुरेंद्र सिंह के बेटे ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग.
अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान और स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ लाया गया था, जहां पर 3 डॉक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है.

यह भी पढ़ें- अमेठी: बीजेपी नेता की हत्या के बाद बरौलिया गांव में तनाव, फोर्स तैनात

सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में उनके पिता ने काफी मेहनत की थी. जिसके बाद अमेठी में भाजपा को जीत भी हासिल हुई थी. बीती रात अभय और सुरेंद्र एक बारात में गए थे, जिसके बाद तकरीबन 11 बजे वापस घर आए. सुरेंद्र अपने घर के बाहर लेटे हुए थे. इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर घर वाले बाहर आए तो पता चला कि उनको किसी ने गोली मार दी है.

यह भी पढ़ें- अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता की हत्या

अभय ने बताया कि सुरेंद्र काफी मिलनसार, हंसमुख और निर्भीक व्यक्ति थे. काफी वर्षों से वह बीजेपी से जुड़े हुए थे. उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेसी समर्थकों की हताशा के फलस्वरुप ही उनकी हत्या की गई है.



Intro:नोट- खबर के विजुअल व्हाट्सएप के द्वारा भेजे जा चुके हैं

लखनऊ। अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या के मामले में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को अमेठी ले जाया जा चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच सकती हैं।


Body:वीओ1
अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान और स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ लाया गया था जहां पर 3 डॉक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने काफी मेहनत की थी जिसके बाद अमेठी में भाजपा को जीत भी हासिल हुई थी। बीती रात अभय और सुरेंद्र एक बारात में गए थे, जिसके बाद तकरीबन 11:00 बजे वापस घर आए सुरेंद्र अपने घर के बाहर लेटे हुए थे जिसके बाद फायरिंग की आवाज सुनकर घर वाले बाहर आई तो पता चला कि उनको किसी ने गोली मार दी है। अबे के अनुसार रायबरेली जिला अस्पताल में इमरजेंसी में ले जाने पर वहां से सुरेंद्र को ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया। यहां लाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अभय के अनुसार सुरेंद्र काफी मिलनसार और हंसमुख और निर्भीक व्यक्ति थे। काफी वर्षो से वह बीजेपी से जुड़े हुए हैं। उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेसी समर्थकों की हताशा के फल स्वरुप ही उनकी हत्या की गई है।


Conclusion:हत्याकांड के बाद सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग भी रखी है ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

रामांशी मिश्रा
Last Updated : May 26, 2019, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.