ETV Bharat / city

कनेक्शन काटने का आए मैसेज तो हो जाए सावधान, नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार

author img

By

Published : May 10, 2022, 6:11 PM IST

उपभोक्ताओं को ठगने के लिए एक फ्रॉड ग्रुप एक्टिव है. यह ग्रुप 10 अंकों के मोबाइल नंबरों से उपभोक्ता को मैसेज भेज रहा है और कनेक्शन काटने की बात करता है. उपभोक्ता जैसे ही इस मोबाइल नंबर पर फोन करते हैं यह ग्रुप उपभोक्ता की पूरी डिटेल जानने के प्रयास में जुट जाता है.

शक्ति भवन
शक्ति भवन

लखनऊः अगर आपके नंबर पर 10 अंकों के मोबाइल नंबर से कोई मैसेज आता है और उसमें आपका बिजली का कनेक्शन काटने का जिक्र किया जाता है तो तत्काल सावधान हो जाएं. धोखे से भी अगर इस नंबर पर आपने काॅल करके अपनी डिटेल बताई तो समझिए कि आप ठगी का शिकार हो गए. शहर के बिजली उपभोक्ताओं के सामने इन दिनों इस तरह की परेशानी खड़ी हो गई है. उपभोक्ताओं को ठगने के लिए एक फ्रॉड ग्रुप एक्टिव है. यह ग्रुप 10 अंकों के मोबाइल नंबरों से उपभोक्ता को मैसेज भेज रहा है और कनेक्शन काटने की बात करता है. उपभोक्ता जैसे ही इस मोबाइल नंबर पर फोन करते हैं यह ग्रुप उपभोक्ता की पूरी डिटेल जानने के प्रयास में जुट जाता है. ग्रुप कोई बड़ा फ्रॉड न कर दे और उपभोक्ता ठगी का शिकार न हो जाएं, इससे पहले ही पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने हजरतगंज में इस मामले को लेकर तहरीर दे दी है.

पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने बिजली कंपनियों को उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए अधिकृत हैडर की सूचना उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर भेजने के निर्देश दिए हैं. पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन का तर्क है कि इससे उपभोक्ता ये जान सकेंगे कि उनके पास अधिकृत मैसेज किस हैडर से आएगा. इसके अलावा अन्य किसी नंबर से उनके पास बिजली कनेक्शन से संबंधित कोई मैसेज आता है तो उसे फ्रॉड मान लिया जाए. इस तरह फ्रॉड के चक्कर में फंसने से बच सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक फ्रॉड ग्रुप को लेकर हजरतगंज पुलिस को जानकारी दे दी गई है. अब इसकी जांच पुलिस करेगी और फ्रॉड ग्रुप में जो भी शामिल होंगे उनको पकड़ेगी.

ये भी पढ़ें : सीएम योगी की नई पहल, मुंबई में रह रहे यूपी के लोगों को जल्द मिलेगा 'तोहफा'

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से मुलाकात की. उन्होंने फ्रॉड ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप से निपटने के लिए पुलिस को अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.