ETV Bharat / city

बाहुबली अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में अहमदाबाद जेल में किया गया शिफ्ट

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 5:12 PM IST

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को आज कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल से गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था.

जानकारी देते एडीजी जेल चंद्र प्रकाश

लखनऊ: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को सोमवार अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. दरअसल यूपी की जेलों में बंद होने के बाद भी अतीक अहमद अपने गुर्गों की मदद से संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था, इसलिए इसको लेकर ये कदम उठाया गया है.

बाहुबली अतीक अहमद को अहमदाबाद की जेल में किया गया शिफ्ट.

आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया कदम

  • अतीक अहमद के गुर्गों ने लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण कर उसे देवरिया जेल ले गए.
  • देवरिया जेल में व्यापारी को काफी टॉर्चर किया गया और स्टांप पेपर पर साइन भी करवाए गए.
  • इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को प्रयागराज से अहमदाबाद की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था.

गुजरात सरकार से पत्राचार के माध्यम से लगातार संपर्क किया जा रहा था, कार्रवाई पूरी होने के बाद सोमवार सुबह अतीक को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
-चंद्र प्रकाश, एडीजी जेल

Intro:आखिरकार आज बाहुबली अतीक अहमद को यूपी की जेल से गुजरात की जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि यूपी की जेलों में बंद होने के बाद भी अतीक अहमद अपने गुर्गे की मदद से संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के व्यापारी के साथ घटित हुआ था। अतीक अहमद के गुर्गों ने व्यापारी का अपहरण किया और देवरिया जेल ले गए। जा उसको पूरी तरह से टॉर्चर किया गया था और स्टांप पेपर पर साइन करवाए गए थे। चंद्र प्रकाश ने बताया कि उसको कड़ी सुरक्षा में गुजरात शिफ्ट कर दिया गया है।




Body:बाहुबली आतंक उत्तर प्रदेश को कुछ राहत दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद रहने के बाद भी अधिक अपने गुर्गों की मदद से अपहरण हत्या लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। ऐसे कई मामले उस पर दर्ज किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही करते हुए उसको उत्तर प्रदेश की जड़ से गुजरात की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। एडीजी जेलर ने बताया गुजरात सरकार से पत्राचार के माध्यम से लगातार संपर्क किया जा रहा था। गुजरात सरकार की तरफ से कार्रवाई पूरी होने के बाद आज सुबह उसको गुजरात के लिए भेज दिया गया है। कड़ी सुरक्षा में गुजरात शिफ्ट किया गया।

बाईट_ एडीजी चन्द्र प्रकाश


Conclusion:रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.