ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, विधायकों के बनाए जाएंगे अलग-अलग समूह

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:48 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने अपने कार्यकाल के 6 महीने पूरे होने के मौके पर बुधवार को कहा कि जिस तरह के विधायकों के वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वह मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं या फिर पान मसाला चबा रहे हैं. ऐसे मसलों में विधायकों से यह कहा गया है कि वह अपने व्यवहार को सदन में संयमित रखें. जिसको लेकर विधायकों के साथ समय समय पर बातचीत की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष

लखनऊ : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने अपने कार्यकाल के 6 महीने पूरे होने के मौके पर बुधवार को कहा कि जिस तरह के विधायकों के वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वह मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं या फिर पान मसाला चबा रहे हैं. ऐसे मसलों में विधायकों से यह कहा गया है कि वह अपने व्यवहार को सदन में संयमित रखें. जिसको लेकर विधायकों के साथ समय समय पर बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने में अब तक 170 विधायकों से भी व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर चुके हैं. आने वाले समय में सभी विधायकों से बातचीत करने की तैयारी की जा रही है. जिसमें विधायकों के अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे.

विधान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने कहा कि मुझे अध्यक्ष बने छह माह पूरे हुए हैं. इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण काम किए गए हैं. अन्य राज्य यूपी विधानसभा को फॉलो कर रहे हैं. पंजाब, कर्नाटक से लोग आए हैं. सकारात्मक काम हुए हैं. सदन को पेपर लेस किया गया है. उत्तर विधायकों के डिवाइस पर दिए गए हैं. आप टेबलेट पर उत्तर पढ़ने के बाद अनुपूरक प्रश्न पूछिए. इसलिए सबको ई विधान पर जाना जरूरी है. हमने सदन में अधिकांश प्रश्नों को लिया है. अब तक हुए सदन में अधिकांश विधायक मौजूद रहे हैं. प्रश्न औऱ सूचनाएं भी ली गई हैं. मैंने निर्णय किया कि सभी मसलों का निस्तारण किया.

महाना ने कहा कि प्रतिपक्ष ने सरकार को अपनी बात कहने का मौका दिया है. जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद देता हूं. राष्ट्रपति भी विधानसभा में आए. विद्यायकों को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं. यह नई परम्परा है. मैंने विधायकों के ग्रुप बनाए उनसे अलग अलग बात की. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कहा था कि उनको बात करने का मौका नहीं मिलता है. उनके लिए विशेष दिन की व्यवस्था की. इससे अंतर पड़ा कि महिला सदस्यों ने बोलने के लिए आतुरता दिखाई. परिवर्तन धीरे धीरे आ रहा है.

यह भी पढ़ें : नए साल में आठ देशों के मेहमान करेंगे काशी दर्शन, स्वागत की यह है तैयारी

सतीश महाना ने कहा कि 170 सदस्यों के साथ बात कर चुका हूं. मैं विधायकों का ग्रुप बना रहा हूं. यही मेरा प्रयास होगा. सभी विधायक सदन में अपना व्यवहार संयत रखें. उन्होंने बताया कि गैलरी बन चुकी है. लॉबी में फेरबदल किया है. लॉबी में ही विधायकों को चाय कॉफी का भी इंतजाम किया गया है. विधानसभा की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में छात्रों के दो गुटों भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.