ETV Bharat / city

सपा-प्रसपा का दावा, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हो जाएगा बीजेपी का सफाया

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:47 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल यादव हर समीकरण को ध्यान में रखकर तैयारियां कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने इन तैयारियों के लेकर प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र (Deepak Mishra) से खास बात की.

सपा प्रसपा में सीट बंटवारा
सपा प्रसपा में सीट बंटवारा

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को तेजी से अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) का सियासी गठजोड़ हुआ है और सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां आगे बढ़ा रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र

ईटीवी भारत की टीम ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. हमारा एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार को सत्ता से साफ कर समाजवादी विचारधारा की सरकार बनाना है. इसको लेकर विजय रथ यात्रा और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावी तैयारी आगे बढ़ रही हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. सीटों के बंटवारे को लेकर कहा दीपक मिश्र ने कहा कि जब दो प्रमुख लोगों के दिल मिल चुके हैं, तो सीट बंटवारे या अन्य किसी भी प्रकार की कोई बात मायने नहीं रखती. आपस में मिल बैठकर तय कर लेंगे.



ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष को आईटी टीम ने हिरासत में लिया



समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के यहां यूपी में इनकम टैक्स छापे पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने कहा कि यह भाजपा की घबराहट है. भाजपा डरी हुई है और यही कारण है कि वह आईटी के छापों से डराना चाहती है. कांग्रेस भी यही करती थी और इसीलिए न तो कांग्रेस सत्ता में रह गयी और न ही बीजेपी रह जाएगी.

उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. समाजवादी विचारधारा की सरकार 2022 में बनने जा रही है. यही भाजपा की घबराहट का सबसे बड़ा कारण है. समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एकजुट हो गयी हैं. दो दलों के दिल मिल गए हैं. अब समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.