ETV Bharat / city

IAS Transfer UP: यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अफसरों का हुआ तबादला

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:23 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:13 AM IST

etv bharat
etv bharat

06:11 September 19

उत्तर प्रदेश IAS अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है. रविवार रात फिर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें कई जिलों के नगर आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी शामिल हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 17 IAS अधिकारियों का तबादला (17 IAS officers transferred in up) कर दिया और उन्हें अब नई तैनाती प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद नियुक्ति और कार्मिक विभाग की तरफ से 17 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

जारी तबादला (IAS officers transferred in up) सूची के अनुसार महेंद्र सिंह तवर वीसी को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है. इसी तरह नितिन गौर नगर आयुक्त गाजियाबाद, मनीष मीणा सीडीओ मथुरा, अभिषेक गोयल वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority), हिमांशु नागपाल सीडीओ वाराणसी, अतुल वत्स वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, सूरज पटेल सीडीओ फतेहपुर, अमिता आसरी नगर आयुक्त अलीगढ़, अंकुर कौशिक को सीडीओ चित्रकूट बनाया गया है.

पढ़ें- झांसी में तबादलों की लहर, पहले एसपी सिटी, फिर एसएसपी और अब कमिश्नर

इसी प्रकार अंकुर लाठर वीसी बुलंदशहर विकास प्राधिकरण, दिव्य प्रकाश गिरी विशेष सचिव खाद्य और रसद, सत्य प्रकाश अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज, अमृतपाल कौर सीडीओ सुलतानपुर, कृष्ण कुमार गुप्ता विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, संजीव सिंह विशेष सचिव वित्त (Sanjeev Singh Special Secretary Finance), रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव भाषा, निदेशक हिंदी संस्थान का चार्ज भी रविंद्र पाल को दिया गया है. वहीं, सान्या छाबड़ा सीडीओ अमेठी के पद नई तैनाती दी गई है.

पढ़ें- सीएम योगी के जनता दरबार से लीक हुई जानकारी, बीजेपी कार्यकर्ता से ठगी

Last Updated :Sep 19, 2022, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.