ETV Bharat / city

कानपुर में कार्यालय में एसी के सामने बैठकर सहायक अभियंता पी रहे बियर, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 22, 2022, 8:07 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:05 PM IST

कानपुर में केस्को उपखंड में तैनात सहायक अभियंता के कार्यालय में बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
वीडियो वायरल

कानपुर: योगी सरकार की लाख सख्ती के बावजूद सरकारी महकमे में तैनात अधिकारी सरकार के मंसूबो को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जरीब चौकी स्थित केस्को उपखंड में देखने को मिला. उपखंड में तैनात सहायक अभियंता इन दिनों गर्मी से निजात पाने के लिए वातानुकूलित कमरे में बीयर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला कानपुर के जरीब चौकी केस्को उपखंड में तैनात सहायक अभियंता से संबंधित है. सहायक अभियंता तुषारकान्त अपने वातानुकूलित कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों को करने के साथ ही ठंडी बीयर का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक तुषारकान्त के विरुद्ध पहले भी काफी शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन सेटिंग के चलते अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों ने सहायक अभियंता पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.

बीयर पीते सहायक अभियंता का वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें-सस्ता हुआ पेट्रोल तो कानपुर की मेयर ने स्कूटी की टंकी कराई फुल, बोलीं देश मना रहा जश्न

केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि जरीब चौकी केस्को सहायक अभियंता तुषारकान्त का एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. जांच के दौरान सहायक अभियंता तुषारकान्त को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

(नोटः इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.)

Last Updated : May 22, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.