ETV Bharat / city

कानपुर देहात: दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, कई महिलाएं घायल

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 4:53 PM IST

कानपुर देहात अंतर्गत गांव में मामूली बात को लेकर दबंगों ने महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
अस्पताल में भर्ती महिलाएं.

कानपुर देहात: थाना गजनेर क्षेत्र अंतर्गत गांव में दबंगों ने घर में घुसकर बच्चों. महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई कर दी. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. सभी घायलों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा.

ताजा मामला कानपुर देहात के थाना गजनेर क्षेत्र के मंगटा गांव का है. जहां पर गांव के दबंगों ने मामूली कहासुनी को लेकर ऐसा खूनी खेल खेला, जिसमें 20 से ज्यादा लोग गांव के ग्रामीण घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमे सबसे ज्यादा औरतें और बच्चे शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने BJP विधायकों को दिया मंत्र, विपक्ष को सदन में कैसे दें जवाब

पीड़ितों के मुताबिक मामूली विवाद हुआ था और डायल 100 पुलिस को रात में सूचना दी गई थी. पुलिस आई दबंगों की दबंगई के आगे कार्रवाई न कर समझौता करा चली गई. उसके बाद आज सुबह दबंगों ने अपने साथियों के मिलकर सभी पर धावा बोल दिया, जिसमें सभी लोग गम्भीर रूप से लोग घायल हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.