ETV Bharat / city

मामूली विवाद में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां..जानें फिर क्या हुआ?

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:47 PM IST

कानपुर देहात के दुआरी गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
विवाद में घायल युवक

कानपुर देहात. जनपद के दुआरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी हो गई. इसमें दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को पुसिल ने को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर नगर रेफर कर दिया गया. गोलीबारी के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

मामला जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र (Gajner police station area) के अंतर्गत दुआरी गांव का है जहां दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल आ रहा था. दोनों पक्षों में आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद हो जाता था. दो दिन पहले भी विवाद हुआ था जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को विवाद खत्मकर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए थे.

मामूली विवाद को लेकर चली ताबड़तोड़ गोलियां.

मंगलवार को दोनों पक्ष किसी मामूली बात पर भिड़ गए. विवाद इस कदर बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई. घटना में 3 राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली अंकुश त्रिवेदी के कंधे के आरपार हो गई. अन्य दो युवक भी लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर की मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अंकुश की हालत बिगड़ने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:सिपाही पति ने पत्नि की गला दबाकर की हत्या, जानें क्या है मामला

वहीं, दुआरी गांव में दोनों पक्षों के विवाद की जानकारी के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अकबरपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया पीड़ित पक्ष ने 4 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अन्य दो की तलाश जारी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.