ETV Bharat / city

झांसी में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का ताजिया

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:56 PM IST

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का (veerangana rani laxmibai tajia) ताजिया झांसी में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता (jhansi hindu muslim community unity) की मिसाल पेश करता है.

etv bharat
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का ताजिया

झांसी: सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरी दुनिया में झांसी मशहूर है. यहां वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का ताजिया (veerangana rani laxmibai tajia) हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता है. मुहर्रम के पवित्र महीने में रानी लक्ष्मीबाई के नाम का भी एक ताजिया निकाला जाता है.


बताजा जाता है, कि रानी लक्ष्मीबाई ने ही इस ताजिया को स्थापित किया था. सन 1851 में इस ताजिया को रानी लक्ष्मीबाई ने शुरू किया था, जबकि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मौलाना वकस को सौंपी थी. आज मंगलवार को 171 साल बाद भी मौलाना वकस के खानदान द्वारा इस प्रथा को जारी रखा गया है. वर्तमान समय में इस ताजिया को मौलाना वकस के वंशज रशीद मियां तैयार करते हैं.

जानकारी देते वीरांगना ताजिया समिति के सदस्य

यह भी पढ़ें: यूपी फ्री टैबलेट योजनाः गोंडा में 108 छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट

रशीद मियां ने बताया कि जब महाराजा गंगाधार राव (Maharaja Gangadhar Rao) और महारानी लक्ष्मीबाई (maharani laxmibai) के पुत्र का जन्म हुआ था. उसके बाद इस ताजिया की स्थापना करवाई गई थी. महारानी लक्ष्मीबाई ने रानी महल में इस ताजिया को स्थापित किया था. उनके देहांत के बाद जब अंग्रेजों का झांसी पर कब्जा हुआ, तो उन्होंने इस ताजिया पर रोक लगाने का प्रयास किया, लेकिन उस समय भी मौलाना वकस के वंशजों ने यह ताजिया बनाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.