ETV Bharat / city

स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को दी पैसा कमाने की छूट, पर कहा, 'सरकारी पैसे को पूरा डकार जाना बुरी बात'

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 9:37 PM IST

झांसी पहुंचे जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को सरकारी पैसों को खर्च करने के सवाल पर खूली छूट दे दी. कहा, 'पैसा कमाना बुरी बात नहीं है पर सरकारी पैसे को पूरा का पूरा डकार जाना बुरी बात है'.

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह

झांसी: झांसी के टहरोली तहसील क्षेत्र में पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसने सियासी हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है. झांसी पहुंचे जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को सरकारी पैसों को खर्च करने के सवाल पर खूली छूट दे दी. कहा, 'पैसा कमाना बुरी बात नहीं है पर सरकारी पैसे को पूरा का पूरा डकार जाना बुरी बात है'. उधर, जल संसाधन मंत्री के इस बयान को लेकर सियासी हलकों में काफी चर्चा है.

अधिकारी से बात करते जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

इसे भी पढे़ंः ऑक्सीजन प्लांट हमारे पास सबसे अधिक, पर चलाने के लिए एक्सपर्ट नहीं: मेनका गांधी

झांसी दौरे पर आए सरकार के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Water Resources Minister Swatantra Dev Singh ) ने सरसैडा नहर एवं बड़वार झील, आमली नहर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नेहरों की दुर्दशा और साफ-सफाई को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer of Irrigation Department) को जमकर फटकार लगाई.

अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि झांसी से लेकर जालौन तक मुख्य सड़क के आसपास के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अंदर नहरों की कोई साफ-सफाई नहीं है, टूटी पड़ीं हैं. उन्होंने कहा 'पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है. पर सरकार से आए पैसे को पूरा डकार जाना गलत बात है'. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के खेतों तक पानी उपलब्ध हो. हालांकि स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलकों में इसकी जोरों पर चर्चा होने लगी है. विपक्षी दल भाजपा के इस मंत्री को निशाने पर ले रहे हैं.

'वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में लाएं तेजी'

जालौन : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को जालौन के एक दिवसीय दौरे पर आए. यहां उन्होंने कोंच विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बेतवा नदी किनारे सलाघाट पर बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए ताकि बुंदेलखंड के लोगों को समय से पानी उपलब्ध हो सके.

उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जल्द से जल्द काम पूरा कर लिया जाए ताकि बुंदेलखंड में हर घर जल नल योजना के तहत जल्द से जल्द पानी मिल सके. उन्होंने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में गर्मी के मौसम में पानी की कमी न रह सके, इसके लिए सभी तालाबों को भर लिया जाए. इससे मवेशियों को समय से पानी मिल सकेगा. साथ ही जहां पर भी पाइप लाइन बिछाई जा रही है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बताया कि इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 217 गांवों में पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि 492 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है. अभी 175 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. जल्द से जल्द पाइप लाइन को बिछवा दिया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में उनका सपना है कि जून माह तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा हो जाए, मगर कुछ तकनीकी कारण से जुलाई-अगस्त तक काम पूरा हो पाएगा. जल्द से जल्द लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 23, 2022, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.