ETV Bharat / city

एक लाख लोगों ने रामगढ़ ताल के तट पर फहराया तिरंगा, GDA की पहल पर बना अद्भुत रिकॉर्ड

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:24 AM IST

आजादी का 75वां वर्ष गोरखपुरवासियों ने एक अद्भुत रिकॉर्ड के साथ पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया. बेहद खूबसूरत और रोमांचक पर्यटन के लुत्फ के साथ यहां ताल की लहरों संग देशप्रेम का ज्वार लोगों में उमड़ता नजर आया.

Etv Bharat
एक लाख लोगों ने रामगढ़ ताल के तट पर फहराया तिरंगा

गोरखपुर: विश्व स्तरीय पयर्टन केंद्र के रूप में विख्यात रामगढ़ताल के तट से, आजादी का 75वां वर्ष गोरखपुरवासियों ने एक अद्भुत रिकॉर्ड के साथ पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया. इस स्थान पर करीब एक लाख लोग हाथों में तिरंगा लिए एकत्रित हुए और राष्ट्र गीत और राष्ट्रगान को गाकर अपनी जोरदार उपस्थिति इस महोत्सव के माध्यम से दी. यूं तो यह स्थान हर दिन सैलानियों से गुलजार रहता है पर इस बार जश्ने आजादी की शाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होने गई.

बेहद खूबसूरत और रोमांचक पर्यटन के लुत्फ के साथ यहां ताल की लहरों संग देशप्रेम का ज्वार लोगों में उमड़ता नजर आया. तिरंगे के रंग में सराबोर एक लाख लोगों ने एक साथ एक स्वर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का गायन किया. इस आयोजन के सूत्रधार गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह रहे जिन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की राष्ट्रीयता की प्रेरणा को जन जन तक पहुंचाने में शहरवासियों, स्कूली छात्र - छात्राओं और जन प्रतिनिधियों सभी को जोड़ा.

एक लाख लोगों ने रामगढ़ ताल के तट पर फहराया तिरंगा
रामगढ़ताल वह स्थान है, जहां पांच वर्ष पहले तक लोग आने से कतराते थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के विजन से हुए विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों से अब यह पर्यटन का प्रमुख केंद्र और नए गोरखपुर की नई पहचान बन गया है. ताल की खूबसूरती निहारने, सैर सपाटे और रोमांचक जल क्रीड़ाओं के लिए यह सैलानियों की सबसे खास पसंद बन चुका है. ऐसे समय मे जब मोदी-योगी सरकार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं, तो इससे रामगढ़ताल को जोड़कर इस यादगार आयोजन की पहल की गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने करके सभी अंदर देश प्रेम का भाव जगाने का अद्भुत कार्य किया.

इसे भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर
इस दौरान किसी कारणवश तिरंगा लाने से चूक गए लोगों के लिए 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था जीडीए की तरफ से की गई थी. राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भले ही शाम 6 बजे हुआ लेकिन इस दौरान रामगढ़ताल क्षेत्र में लगे इनबिल्ट साउंड सिस्टम वाले पोलों पर दिनभर देशभक्ति के गीत लोगों में जोश भरते रहेंगे.

इस दौरान महापौर सीताराम जयसवाल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई, एआरओ विनोद सिंह, क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव भी मौजूद रहे तो रामगढ़ताल पुलिस सहित सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.