ETV Bharat / city

बुलंदशहर में मकान ढहने से दंपति समेत चार दबे

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 2:48 PM IST

बुलंदशहर में तेज बारिश से मकान भरभरा कर (house collapse at Bulandshahr) गिर गया. इससे दंपति समेत चार लोग मलबे में दब गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

बुलंदशहर: जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. डिबाई कोतवाली क्षेत्र में एक मकान (house collapse at Bulandshahr) ढह गया. इसके मलबे में दंपति समेत चार लोग दब गए.

डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदयपुर तलवार और घेड़ गाव में बारिश ने कहर बरपा दिया है. अलग-अलग गांवों में दो मंजिला मकान समेत दो मकान गिर गए. मकान के मलबे में चार लोग फंस गए. उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मलबे में दबे मवेशियों को भी निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. घटना के बाद बीजेपी विधायक और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए.


पढ़ें- तेज बारिश से ढहा मकान, मलबे में दबकर दंपति समेत तीन की मौत, 5 दबे

जिले के ग्राम असदपुर घेड़ निवासी दिनेश पुत्र राजपाल सिंह (42 वर्ष) मजदूरी करता है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दिनेश एक कमरे में अपनी पत्नी यज्ञवती (40 वर्ष), पुत्री ज्योति (16 वर्ष) और संध्या (12 वर्ष) के साथ सो रहा था. शनिवार रात करीब तीन बजे मूसलाधार बारिश के चलते लकड़ी की सोट और पटिया से निर्मित कमरे की छत भरभरा कर गिर पड़ी. मलबे में दिनेश, यज्ञवती, ज्योति, संध्या दब गए. घटना के बाद चीख पुकार सुन परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला. सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज (Aligarh Medical College) में भर्ती करा दिया है. बारिश से सड़कों पर जलभराव, बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
पढ़ें- मुजफ्फरनगर में व्यापारी की लिफ्ट में फंसकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.