ETV Bharat / city

बरेली में धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करने वाली महिला पहुंची SSP दफ्तर, लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:07 PM IST

बरेली में धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करने वाली महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. प्रेमी जोड़े को पुलिस पिछले कई महीने से तलाश कर रही थी. मानसी रस्तोगी ने पुलिस से सुरक्षा मांगी.

बरेली में धर्म परिवर्तन
बरेली में धर्म परिवर्तन

बरेली: धर्म परिवर्तन के बाद निकाह करने वाली मानसी रस्तोगी उर्फ मरियम कुरैशी शनिवार को बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दफ्तर पहुंची. इस प्रेमी जोड़े की बरेली की पुलिस पिछले कई महीने से ढूंढ रही रही थी. शनिवार को मानसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपनी मर्जी से अकलीम बाबू कुरैशी से निकाह किया था. निकाह से पहले उसने धर्म परिवर्तन करने की बात भी स्वीकार की. मानसी ने परिजनों की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे को फर्जी बताया. उन्होंने पुलिस से धारा 161 के अधीन बयान लेने की मांग की.

जानकारी देती मानसी रस्तोगी उर्फ मरियम कुरैशी
बरेली शाही थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा मानसी रस्तोगी के पिता ने शाही थाने की पुलिस से शिकायत की थी. इसे लेकर फरवरी में मुकदमा भी दर्ज कराया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनकी बेटी मानसी रस्तोगी का अकलीम बाबू कुरैशी ने अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन करवाया और उससे निकाह कर लिया.

उन्होंने अगस्त महीने में शाही थाने में अकलीम बाबू कुरैशी और उसके एक दोस्त के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश शुरू की. काफी तलाशने के बाद भी पुलिस को मानसी और अकलीम नहीं मिले.

बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय
बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय

शनिवार को मानसी रस्तोगी बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची और अपने बयान कराने की पुलिस से अपील की. मानसी रस्तोगी ने कहा कि उसने अपना नाम मानसी रस्तोगी से बदलकर मरियम कुरैशी रख लिया है. मानसी रस्तोगी उर्फ मरियम कुरैशी ने बताया कि उसका अकलीम बाबू कुरैशी के साथ पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया और उसके बाद अकलीम से निकाह कर लिया. वो अब उसके साथ ही रहना चाहती है. वो अकलीम के साथ राजी खुशी रह रही है. अब उसे और उसके ससुराल के लोगों को परेशान न किया जाए.

ये भी पढ़ें- आगरा: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

जब मानसी रस्तोगी उर्फ मरियम कुरैशी के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों को पता चला, तो उन्होंने तुरंत महिला थाने की पुलिस फोर्स को बुलाया. इसके बाद मानसी रस्तोगी उर्फ मरियम कुरैशी को महिला थाने भेज दिया. यहां बयान करने के बाद होने उसका मेडिकल कराया जाएगा. इसके बाद पुलिस मानसी को न्यायालय में पेश करेगी.


बरेली भुता थाना प्रभारी अश्वनी सिंह मानसी रस्तोगी उर्फ मरियम कुरैशी के मामले की जांच कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब उसका महिला दरोगा 161 का बयान दर्ज कराएगी. इसके बाद अस्पताल में मेडिकल परीक्षण होगा और न्यायालय में मानसी को पेश किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.