ETV Bharat / city

बरेली: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कूली बस, 2 दर्जन बच्चे घायल

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 12:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार सुबह एक स्कूल बस और तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में दो दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक और स्कूल बस के बीच भिड़ंत.

बरेली: जिले के मीरगंज इलाके में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने रांग साइड से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी. हादसे से बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गई. इस दुर्घटना में करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कूली बस.
क्या है पूरी घटना
  • घटना जिले के मीरगंज में नेशनल हाईवे पर कुल्छा खुर्द गांव के पास की है.
  • गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने रांग साइड से आ रही स्कूली बस को टक्कर मार दी.
  • इस सड़क दुर्घटना में दो दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • आसपास मौजूद लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

बस का चालक प्रतिदिन बस को रांग साइड से लेकर जाता था, जिससे उसका सफर कुछ कम हो जाता था. बच्चे हमेशा ऐसा करने से बस चालक को मना करते थे. बस चालक की लापरवाही की वजह से आज बस दुर्घटना का शिकार हो गई.
-कुलदीप गुप्ता, अभिभावक

Intro:
बरेली ।मीरगंज में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दर्जनों स्कूली बच्चे घायल हो गए। हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने रांग साइड से आ रही स्कूल की बस को टक्कर मार दी। हादसे से बस में सवार बच्चों में अफरा तफरी मच गई। वहीं दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। 
जानकारी के अनुसार शनिवार को मीरगंज में नेशनल हाइवे पर कुल्छा खुर्द गांव के पास रांग साइड से एक स्कूली बस एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे  में दर्जन भर स्कूली छात्र गंभीर घायल हो गए। 
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों की हालत में सुधार है। 


वाइट-नरेन्द्र सिंह बस चालक

वाइट- कुल्दी गुप्ता अभिभावक

वाइट- इल्यास अभिभावकBody:,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.