ETV Bharat / city

दसवीं और इंटर के परिणाम ने सेंट्रल जेल में बिखेरी खुशियां, बंदियों ने पास की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 4:11 PM IST

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर है तो वहीं, दूसरी ओर दसवीं और इंटर के परिणाम आने के बाद सेंट्रल जेल में भी खुशियां बिखेरी. बरेली की सेंट्रल जेल (Bareilly Central Jail) में हाई स्कूल की परीक्षा (high school exam) में 10 और इंटर की परीक्षा में 12 बंदियों ने परीक्षा पास की.

etv bharat
बंदियों ने परीक्षा पास की

बरेली : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर है तो वहीं, दूसरी ओर दसवीं और इंटर के परिणाम आने के बाद सेंट्रल जेल में भी खुशियां बिखेरी. बरेली की सेंट्रल जेल (Bareilly Central Jail) में हाई स्कूल की परीक्षा (high school exam) में 10 और इंटर की परीक्षा में 12 बंदियों ने परीक्षा पास की. हाईस्कूल में बंदी प्रकाश ने 70.5 फिसदी अंक पाकर बरेली मंडल के जिलों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. बंदियों की पढ़ाई को लेकर जेल प्रशासन लगातार उनको किताबें और जरूरी सामान उपलब्ध कराके पढ़ाई करने के लिए हौसला बढ़ाता है.

दसवीं और इंटर के परिणाम ने सेंट्रल जेल में बिखेरी खुशियां
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जहां आम विद्यार्थियों ने परीक्षा को पास किया तो वही किसी ना किसी जुर्म की सजा काट रहे जेल के अंदर बंदियों ने भी अच्छे नंबरों से परीक्षा को पास की है. बरेली के सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 10 बंदियों ने हाई स्कूल की परीक्षा पास की है, जबकि 12 बंदियों ने इंटर की परीक्षा पास की है.
etv bharat
वरिष्ठ अधीक्षक के साथ बंदी

इसे भी पढ़ेंः Love Jihad: इकरार ने अमित बनकर फंसाया था प्रेमजाल में, शादी के 8 साल बाद खुली पोल

बरेली मंडल की जेलों में बंदियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी. उनके लिए बरेली सेंट्रल जेल में परीक्षा केंद्र (Examination Center in Bareilly Central Jail) बनाया गया था, जहां शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटर के आई परीक्षा परिणामों में बरेली मंडल के जेलों में 13 बंदियों ने हाईस्कूल और 14 बंदियों ने इंटर की परीक्षा पास की.
जेल प्रशासन ने पढ़ने में किया था सहयोग

etv bharat
बरेली सेंट्रल जेल
बरेली की सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आरएन पांडेय (Senior Superintendent RN Pandey) ने बताया कि सेंट्रल जेल में किसी ना किसी जुर्म की सजा काट रहे बंदियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह को देखकर जेल प्रशासन भी लगातार उनको पढ़ाने के प्रयास में लगा रहता है और उसी के तहत बरेली की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बंदियों को सुचारू रूप से कक्षाएं चलाकर उनको पढ़ाई कराई जाती है. इनको किताबें सहित पढ़ाई की सभी सामिग्री दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 19, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.