ETV Bharat / city

प्रयागराज में गिरफ्तार डकैतों का कबूलनामा, करते थे महिलाओं की ​​​​​​​लाशों के साथ रेप

author img

By

Published : May 4, 2022, 7:52 AM IST

Updated : May 5, 2022, 7:23 AM IST

etv bharat
प्रयागराज पांच लोगों की हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

07:42 May 04

प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में सात बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज: 23 अप्रैल 2022 को प्रयागराज थरवई थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया. प्रयागराज में बुधवार तड़के गिरफ्तार किए गए डकैतों ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में डकैतों ने बताया कि वे महिलाओं को मारने के बाद उनसे रेप भी करते थे. एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों गोहरी और थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड इसी गैंग ने किया था. उन्होंने बताया कि गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 डकैत अब भी फरार हैं.

पांच लोगों की हत्या में शामिल डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इसमें शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने इस सामूहिक हत्याकांड में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद अंतर्राजीय गैंग का भी खुलासा हुआ. ये डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. गिरफ्तार बदमाशों ने पुरानी वारदातों के बारे में भी बताया.

पुलिस के मुताबिक फाफामऊ के गोहरी में 21-22 नवंबर 2021 को हुई चार लोगों की हत्या और डकैती में भी ये बदमाश शामिल थे. इतना ही नहीं थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में 22/23 अप्रैल 2022 को 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना में इन्हीं का हाथ था. इस खुलासे के लिए एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस टीम को 25000 इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- गोंडा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इलाके में तनाव

जिले के थरवई थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह और पुलिस के बीच भोर में मुठभेड़ हुई, जिसमें घटना में शामिल तीन शातिर बदमाश घायल हुए हैं. जबकि भाग रहे चार बदमाशों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. पकड़े गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इसी गिरोह ने 23 अप्रैल को थरवई और पिछले साल नवंबर महीने में फाफामऊ के गोहरी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरोह के सात मेंबर्स को पकड़ लिया है और उनसे जानकारी जुटा रही है.

क्या है गोहरी हत्याकांड
फाफामऊ थाना अंतर्गत गोहरी इलाका आता है. यहां 21-22 नवंबर, 2021 की आधी रात एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. मृतकों में पति, पत्नी, बेटी और एक 10 साल का दिव्यांग लड़का शामिल था. इस घटना में 25 साल की लड़की का शव नग्न अवस्था में पाया गया था. बदमाशों ने बताया कि इस घटना को मोनू, रोहित, पीपी कुमार, नवल, मुर्गी, बुंदेला, आकाश और डेढ़गांव ने अंजाम दिया था. इस घटना में साजिश रचने में भीम, संगीता और नेहा शामिल थी.

थरवई में 5 लोगों की हुई थी
हत्याथरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में 16 अप्रैल एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान महिलाओं के साथ रेप की भी बात बदमाशों ने पुलिस से पूछताछ में स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार, इस पूरी घटना में मोनू, रोहित, नवला, पीपी, मुर्गी पांख, बुंदेला, डेभी, आकाश, डेढ़गांव और चिन्टू शामिल थे.

प्रयागराज में 12 दारोगा लाइन हाजिर
आम जनता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों से संबंधित दरोगाओं की शिकायतें मिल रही थीं. जांच में पाया गया कि जिले के सात थानों से संबंधित 12 दरोगा ऐसे मिले, जिनकी कार्यशैली से लोग परेशान थे. को सरकारी काम में जान बूझकर लापरवाही बरत रहे थी. एसएसपी ने मंगलवार देर शाम सातों दरोगा को लाइन हाजिर करते हुये सभी की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें खुलवा दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :May 5, 2022, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.