ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ने महिंद्रा शोरूम में जमकर किया हंगामा, लोगों से मारपीट की

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:41 AM IST

अलीगढ़ में भाजपा विधायक की गाड़ी रोकने पर महिंद्रा शोरूम में जमकर हंगामा हुआ. महिन्द्रा शोरुम के डायरेक्टर अनहोनी घटना होने की बात कही है. साथ ही सीएम योगी (cm yogi Adityanath) से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
भाजपा विधायक की गाड़ी रोकने पर महिन्द्रा शोरुम में हंगामा

अलीगढ़: जिले में भाजपा विधायक की गाड़ी रोकने पर दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है. गुरुवार की शाम महिंद्रा शोरूम के अंदर विधायक अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे, तो गार्ड ने गाड़ी को रोक दिया. इस दौरान महिंद्रा गाड़ी के शोरूम में जबरदस्त हंगामा हुआ. आरोप है कि भाजपा के इग्लास विधायक राजकुमार सहयोगी ने शोरूम के अंदर ग्राहकों से मारपीट की. विधायक के साथ आये सुरक्षाकर्मियों ने भी शोरूम में ग्राहक के साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई.

महिन्द्रा शोरूम के डायरेक्टर अमन राठी और शोरूम कर्मी ने दी जानकारी
दरअसल, महिंद्रा गाड़ी के शोरूम पर भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की स्विफ्ट गाड़ी को गार्ड ने अंदर लाने से मना कर दिया. इस पर विधायक का पारा चढ़ गया. आरोप है कि, भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी शोरूम के अंदर सभी कस्टमर के सामने ही गाली गलौच करने लगा. इस दौरान एक ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो विधायक ने उसकी पिटाई कर दी. भाजपा विधायक ने शोरूम में हंगामा किया और जमकर गालियां दीं. भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने कहा कि, मेरी गाड़ी अंदर आने से कैसे रोक दी गई.

इसे भी पढ़े-फिर सामने आई बीजेपी विधायक की दबंगई, गन्ना सचिव को पिटवाया

शोरूम के कर्मी ने बताया कि, विधायक जनता के सेवक होते हैं. लेकिन, यहां विधायक का रौद्र रूप देखने को मिला. भाजपा विधायक को मिली पुलिस सुरक्षा का भी दुरुपयोग किया गया. विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने शोरूम के ग्राहक के साथ मारपीट की. मापपीट और हंगामे के बाद पीड़ित पक्ष ने कहा कि, यह भाजपा के विधायक नहीं है. भाजपा का गुंडा है.

महिन्द्रा शोरूम के डायरेक्टर अमन राठी ने बताया कि, भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने अपने समर्थकों को बुलाया है. यहां कभी भी कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है. मौके पर पहुंची पुलिस भाजपा विधायक और दूसरे पक्ष को थाने ले गई और दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाने की कोशिश की. बता दें कि, इग्लास से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी पहले भी विवादों में रह चुके है. विधायक ने तब थाने के अंदर पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी.

यह भी पढ़े-भदोही में भाजपा विधायक और पीठासीन अधिकारी के बीच मारपीट, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.