ETV Bharat / city

पता नहीं मालूम होने पर दबंगों ने युवक को मारी गोली, आरोपी फरार

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:12 AM IST

आगरा में गुरुवार को दो बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने युवक को गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे. पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है.

etv bharat
युवक को मारी गोली

आगरा: जिले के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में गुरुवार (28 जुलाई) को बदमाशों ने एक युवक गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था.

यह वारदात हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज क्षेत्र में हुई. गुरुवार रात करीब 9 बजे 2 बाइक सवार 4 से 5 बदमाशों ने युवक से किसी स्थान का पता पूछा था. वहीं, युवक पता नहीं बता पाया तो बदमाश उससे बहस करने लगे. तभी एक बाइक सवार ने तमंचे से युवक पर फायर कर दिया. युवक के पेट में गोली लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा.

आस-पास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह भाग गये. उसके बाद घटना की सूचना थाना हरीपर्वत पुलिस को दी गई. तभी थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में ट्रक से टकराया कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर, 11 घायल


इस मामले में घायल युवक ने एक आरोपी को पहचान लिया है. उसके घर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. पुलिस ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.