ETV Bharat / city

आगरा में ठंड से दो लोगों की मौत, प्रशासन ने जांच के लिए कराया पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:04 PM IST

आगरा में पिछले 24 घंटे में ठंड के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. आगरा में ठंड से मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. मौत का कारण जानने के लिए प्रशासन पोस्टमार्टम करवा रहा है.

आगरा में ठंड से दो लोगों की मौत
आगरा में ठंड से दो लोगों की मौत

आगरा: जिले में 24 घंटे से ज्यादा समय से रुक-रुक कर बूंदाबादी हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ी है. शहर में अलग-अलग स्थान पर दो अज्ञात शव मिले, जिनकी सर्दी से मौत हुई. पुलिस और प्रशासन ने दोनों लोगों की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया.

इस मामले में एडीएम एफआर यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि शहर में पर्याप्त शेल्टर होम हैं. नगर निगम की गाड़ी भी फुटपाथ पर सो रहे लोगों को भी शेल्टर होम में शिफ्ट कर रही है. दोनों लोगों की मौत का कारण जानने के लिए हम जांच करा रहे हैं.


आगरा में शीतलहर के कारण 24 घंटे में ठिठुरन बढ़ी है. ​शहर में एक शव एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहा के पास फुटपाथ पर मिला. हरीपर्वत थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि फुटपाथ पर गुरुवार सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था. व्यक्ति सेंट जोंस चौराहे पर स्थित मंदिर के आसपास रहकर भीख मांगता था. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति की ठंड से मौत हुई है.

जबकि 72 साल के बुजुर्ग का शव बुधवार को मिला था. उनकी जेब में मिले मोबाइल नंबर से उसकी पहचान उन्नाव के थाना शुक्लागंज निवासी राकेश शर्मा के रूप में हुई. रकाबगंज थाना पुलिस की सूचना पर गुरुवार को राकेश शर्मा की बेटी माया शर्मा आगरा पहुंची. माया शर्मा ने बताया कि पिता राकेश शर्मा ने 20 साल पहले घर छोड़ दिया था. बिजलीघर चौराहे पर मौजूद लोगों ने कहा कि राकेश शर्मा की मौत ठंड के चलते हुई है.

ये भी पढ़ें- UP में 'आम आदमी पार्टी' की सभी प्रस्तावित रैलियां स्थगित


आगरा में दिनभर रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही. इसकी वजह से मौसम बेहद ठंडा हो गया. ठिठुरन बढ़ गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहेगा. आगरा में बूंदाबांदी भी होगी और गलन भी बढ़ेगी. शीतलहर चलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.