ETV Bharat / city

व्यवसाई के घर से लाखों के जेवरात चोरी, CCTV फुटेज में नए जूते और कपड़े पहनकर जाता दिखा चोर

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:39 PM IST

आगरा में एक व्यवसायी के घर में आधी रात को दो चोरों ने चोरी की वारदात अंजाम दिया. इसमें चोर करीब चार लाख के आभूषण साथ ले गए. साथ ही एक चोर घर से नए कपड़े और जूते पहन कर फरार हो गया. चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

thief caught in cctv camera footage in agra
thief caught in cctv camera footage in agra

आगरा: चोरों ने व्यवसायी के घर में हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक चोर करीब चार लाख रुपये के जेवरात चुरा कर ले गये. एक चोर घर से नए कपड़े और जूते पहन कर गया. चोरी के समय पूरा परिवार सो रहा था. सुबह जब कारीगर ने घर का दरवाजा खटखटाया तब घरवालों की नींद खुली और उन्हें चोरी के बारे में पता चला. पुलिस ने चोर के साथी की पहचान भी कर ली है.


मामला थाना एत्मादुद्दौला के नगला किशनलाल का है. कांच की फैक्टरी चलाने वाले पंकेश कुमार यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार रात करीब 12 बजे उनका परिवार घर में सो रहा था. इस दौरान एक चोर छत के रास्ते उनके घर में घुस गया और दूसरे साथी को बाहर निगरानी के लिए खड़ा कर दिया. घर में घुसे चोर ने घर की अलमारी से सोने के दो हार, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, चार अंगूठी, करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और ग्यारह हजार नकद रुपये पार कर दिए.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर
सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर



मंगलवार सुबह 4 बजे करीब जब कारीगर उनके घर पर फैक्ट्री की चाबी लेने आया तो उसने दरवाजा खटखटाया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस भी मौके पर आ गई. पंकेश ने बताया कि वह अभी कुछ दिन पहले ही अपने लिए कपड़े और नए जूते लेकर आया था. चोरी नए कपड़े और जूते भी पहन कर गया. चोर उनके कपड़े और जूते पहनकर जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखा. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर घर में घुसते हुए और घर से निकलते हुए कैद हो गया. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मदद से चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान, कमिश्नरी ऑफिस के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास



पीड़ित के अनुसार सीसीटीवी में चोर आते जाते हुए कैद हुआ हैं. साथ ही पीड़ित के घर के पास रहने वाले हिस्ट्रीशीटर भूरा को कुछ इशारे करता हुआ नजर आ रहा था. वहीं जब पुलिस भूरा के घर गई तो वह पुलिस को देखकर भाग गया. थाना प्रभारी एत्मादुद्दौला ने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है. हिस्ट्रीशीटर भूरा का नाम सामने आ रहा है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. कहीं ना कहीं इस चोरी में भूरा का हाथ होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.