ETV Bharat / city

जयंत चौधरी ने लोगों से किसानों की सरकार को वोट देने की अपील की

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:55 PM IST

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की. सूबेदार संजय सिंह के निधन से दुखी होने के कारण उन्होंने चंद मिनटों में अपना संबोधन पूरा किया. जयंत चौधरी ने सूबेदार संजय सिंह श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र रालोद प्रमुख जयंत चौधरी गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह Coalition candidate Thakur Rautan Singh RLD chief Jayant Choudhary चौधरी चरण सिंह Chaudhary Charan Singh राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख सूबेदार संजय सिंह UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 rld chief jayant chaudhary alliance candidate thakur rautan singh

आगरा: खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए कागारौल के बड़े मन्दिर के मैदान में मंगलवार को एक सभा का आयोजन किया गया. किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के पोते रालोद प्रमुख जयंत चौधरी इस सभा में पहुंचे और हुंकार भरते प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा.

भाईचारा जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी का 151 मीटर का स्वाफा बांध, गदा और तलवार भेंट करके उनका सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने अकोला के नगला श्याम में सूबेदार संजय सिंह के निधन से दुखी होने के कारण चंद मिनटों में अपना संबोधन पूरा किया और गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के समर्थन में सभा में शामिल हुए और लोगों से किसानों की सरकार को वोट देने की अपील की.

जयंत चौधरी ने लोगों से किसानों की सरकार को वोट देने की अपील की

इसे भी पढ़ेंः जयंत ने पश्चिम में बंद किए भाजपा के लिए दरवाजे, अखिलेश ने सीएम योगी को बताया तमंचावादी


जयंत ने जनता से कहा कि बड़े दुख की बात है. अकोला के गांव नगला श्याम सेना के सूबेदार संजय सिंह का महाराष्ट्र के अहमद नगर में रविवार को रात्रि में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इससे वे बहुत दुखी हैं और इस दुःख भरी घड़ी में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कोई शब्द बोले बिना ही अपने प्रत्याशी के पक्ष में 10 फरवरी को वोट देने की अपील की. इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर, सुरेन्द्र चौधरी, अजीत चाहर, मास्टर इमामुद्दीन, आशिक अली, परषोत्तम त्यागी, प्रधान बच्चू सोलंकी, पवन आगरी, कप्तान सिंह चाहर, राजपाल यादव, चौधरी मांगेलाल, डॉ. नेत्रपाल सिंह, बन्टी सौनी, मानसिंह फौजी, खेम सिंह आदि मौजूद रहे.

उधर दूसरी ओर कागारौल में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की सभा थी. सभा से पहले जब उन्हें सूबेदार के निधन की जानकारी मिली तो वे सीधे सूबेदार संजय सिंह के गांव नगला श्याम पहुंचे. रालोद प्रमुख ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह सेना के जवानों ने सूबेदार संजय सिंह का राजकीय मान -सम्मान के साथ पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे. बाद में सेना की ओर से सूबेदार संजय सिंह को सलामी दी गयी तथा बेटा गौरव ने पिता को मुखाग्नि दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.