ETV Bharat / city

नगर निगम ने सदन में पेश किया पुनरीक्षित बजट, पार्षदों ने दिए आय बढ़ाने के सुझाव

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 1:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नगर निगम द्वारा पुनरीक्षित बजट पेश किया. निगम की आय बढ़ाने के लिए पार्षदों ने सुझाव दिए. नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव नगर निगम की आय बढ़ाने वाले हैं. उन्होंने बताया कि निगम प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाएगा, जिससे हाउस टैक्स वसूला जा सके.

etv bharat
नगर निगम ने सदन में पेश किया पुनरीक्षित बजट.

आगरा: बुधवार शाम को नगर निगम का सदन पुनरीक्षित बजट पेश किया गया. सदन में पार्षदों ने एकमत से बजट को पारित कर दिया. सदन में नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर पार्षदों की ओर से कई सुझाव दिए गए. नगर अधिकारियों ने पार्षदों के सुझावों की सूची तैयार करके काम करेंगे. जिससे नगर निगम की आय बढ़ाई जा सके.

महापौर ने कहा कि पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव नगर निगम की आय बढ़ाने वाले हैं.

आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि पार्षदों की ओर से दिए गए सुझाव नगर निगम की आय बढ़ाने वाले हैं. शहर में चार लाख मकान हैं, जिसमें से सिर्फ 40 हजार मकान का ही हाउस टैक्स नगर निगम को मिल रहा है. नगर निगम लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसके बाद भी हाउस टैक्स नहीं मिल रहा है.

कैंप लगाएगा नगर निगम
नगर निगम हाउस टैक्स वसूलने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाएगा. जहां पर लोग आकर अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें. असेसमेंट करा सकें. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को हाउस टैक्स के दायरे में लाया जा सके. इससे जहां नगर निगम की तो आय बढ़ेगी भी उस क्षेत्र में विकास पर भी नगर निगम अच्छा खासा बजट खर्च करेगा.

यह रहा पुनरीक्षित बजट

  • प्रारंभिक अवशेष: 20000 लाख रुपये
  • वर्ष की कुल अनुमानित आय: 48112.50 लाख रुपये
  • वर्ष का कुल अनुमानित व्यय: 54977.15 लाख रुपये
  • वर्ष के अंत में संभावित अवशेष: 13135.35 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें- छात्रों के साथ संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें JNU वीसी : MHRD

नगर निगम की ओर से सदन में जो रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में 22 प्वाइंट के आधार पर नगर निगम की आय होनी थी. उसमें से किसी भी प्वाइंट में पूरा लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. निगम के 31 दिसंबर 2019 तक आय का लेखा-जोखा देखें तो नगर निगम ने हाउस टैक्स से 60 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था. उसमें 40% का ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है. लक्ष्य पूरा नहीं होना नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

Intro:आगरा.
आगरा नगर निगम का बुधवार शाम सदन पुनरीक्षित बजट पेश किया गया. सदन में पार्षदों ने एकमत से बजट को पारित कर दिया. सदन में नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर पार्षदों की ओर से कई सुझाव दिए गए. नगर अधिकारियों ने पार्षदों के सुझावों की सूची तैयार करके काम करेंगे. जिससे नगर निगम की आय बढ़ाई जा सके. नगर निगम की ओर से जो पुनरीक्षित बजट पेश किया गया है. उसमें सभी पार्षद खुश हैं. मगर सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ 3 माह में कैसे नगर निगम अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करेगा.




Body:आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि पार्षदों की ओर से जो सुझाव दिए गए हैं. वे नगर निगम की आय बढ़ाने वाले हैं. शहर में चार लाख मकान हैं. जिनमें से सिर्फ 40 हजार मकान का ही हाउस टैक्स नगर निगम को मिल रहा है. जबकि नगर निगम लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसके बाद भी हाउस टैक्स नहीं मिल रहा है. इसलिए अब नगर निगम हाउस टैक्स वसूलने के लिए हर वार्ड में कैंप लगाएगा. जहां पर लोग आकर अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें. असेसमेंट करा सकें. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को हाउस टैक्स के दायरे में लाया जा सके. इससे जहां नगर निगम की तो आय बढ़ेगी भी उस क्षेत्र में विकास पर भी नगर निगम अच्छा खासा बजट खर्च करेगा.

यह रहा पुनरीक्षित बजट
- प्रारंभिक अवशेष: 20000 लाख रुपए।
- वर्ष की कुल अनुमानित आय: 48112.50 लाख रुपए।
- वर्ष का कुल अनुमानित व्यय: 54977.15 लाख रुपए।
-वर्ष के अंत में संभावित अवशेष: 13135.35 लाख रुपए।




Conclusion:नगर निगम की ओर से सदन में जो रिपोर्ट पेश की है. नगर निगम में 22 प्वाइंट के आधार पर नगर निगम की आय होनी थी. उसमें से किसी भी प्वाइंट में पूरा लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. निगम के 31 दिसंबर 2019 तक आय का लेखा-जोखा देखें तो नगर निगम ने हाउस टैक्स से 60 करोड रुपए का लक्ष्य रखा था. उसमें 40% का ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है. लक्ष्य पूरा नहीं होना नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
.........
बाइट नवीन जैन, महापौर (आगरा )।
.........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.