ETV Bharat / city

खेरागढ़ में चौदह करोड़ की लागत से बन रहे दो मार्गों का सांसद ने किया शिलान्यास

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:50 PM IST

प्रधानमंत्री सड़क योजना 3 के अंतर्गत साढ़े चौदह करोड़ की लागत से बन रहे 21 किमी के दो मार्गों का शिलान्यास शनिवार को क्षेत्रीय सांसद और पूर्व विधायक ने किया.

etv bharat
दो मार्गों का सांसद ने किया शिलान्यास

आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील में प्रधानमंत्री सड़क योजना 3 के अंतर्गत साढ़े चौदह करोड़ की लागत से 21 किमी के दो मार्गों का निर्माण हो रहा है. जो एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे. मार्गों का शिलान्यास शनिवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की उपस्थित में क्षेत्रीय सांसद और पूर्व विधायक ने किया. इस मार्ग के बनने से दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है.

शनिवार को क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश गोयल ने संयुक्त रूप से खेरागढ़ से नगला कमाल और सैंया से खेरिया मार्ग बाया लादूखेड़ा मार्ग का शिलान्यास किया. यह दोनों मार्ग पूर्व विधायक महेश गोयल के कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री सड़क योजना 3 के अंतर्गत बन रहा है. लेकिन, चुनाव नजदीक आ जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था.

यह भी पढ़ें-मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

साढ़े चौदह करोड़ की लागत से 21 किमी के दो मार्गों का हो रहा निर्माण

पहला मार्ग खेरागढ़ से नगला कमाल तक है. जिसकी लंबाई 6.300 किमी है. यह 443.17 लाख रुपये की लागत से करीब एक वर्ष में पूरा बन जाएगा. इसमें पांच वर्ष तक सामान्य अनुरक्षण की लागत 58.12 लाख रुपये है. वहीं, सैंया से खेरिया बाया लादूखेड़ा मार्ग की लंबाई 14.600 किमी के कार्य में 1011.79 लाख रुपये की लागत से बनेगा. पहले यह दोनों मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर थी जो अब 5.50 मीटर चौड़ी हो जाएगी. इससे राहगीरों को आने-जाने में राह आसान हो जाएगी. इस दौरान पीडब्ल्यूडी पीएमजीएसवाई के एई डीपी लवानिया, नीलम देवी, दीपिका राघव, जेई एवरन सिंह, तेजपाल सिंह, रमेश पाल सिंह, सुधीर गर्ग, देवेंद्र वर्मा, मोहन गोयल आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.