ETV Bharat / city

आगरा से सवारी बनकर कैब को लूट ले गए बदमाश, दिल्ली से बुक की थी कैब

author img

By

Published : May 24, 2022, 4:15 PM IST

सवारी बनकर बैठे बदमाश चालक को बंधक बनाकर कैब लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

etv bharat
थाना सैंया क्षेत्र

आगरा : जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र से सवारी बनकर बैठे बदमाश चालक को बंधक बनाकर कैब लूट ले गए. सुबह होने पर राहगीरों ने चालक के हाथ पैर-खोले और उसे मुक्त किया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

मामला सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे के थाना सैंया क्षेत्र के कटी पुल के पास का है. सोमवार को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से ओला कंपनी की कैब बुक की थी. कैब को दिल्ली निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामवरन चला रहा था. सैंया क्षेत्र में कटी पुल के पास कार सवार चारों युवकों ने कार चालक के साथ मारपीट करके बंधक बना लिया. उससे मोबाइल, नगदी लूटकर, हाथ पैर बांधकर कार को ले गए. रात भर चालक हाथ-पैर बंधे पड़ा रहा. सुबह होने पर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों से हाथ-पैर खुलवाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी पर सैंया पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-मिर्जापुर वेबसीरीज देख अपनाई थी गुंडई की राह, 5 गिरफ्तार

थाना प्रभारी सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार चार युवकों ने दिल्ली से बुक की थी. कटी पुल के पास लघुशंका लगने पर कार को सवार युवक उड़ा ले गए है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही युवकों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.