ETV Bharat / city

ग्वालियर हाइवे किनारे खड़े आदमी को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:52 PM IST

ताजनगरी के थाना सैंया क्षेत्र (thana sainya area) में ग्वालियर हाइवे पर केंट्रा गाड़ी ने सड़क किनारे आदमी को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस.

etv bharat
थाना सैंया क्षेत्र

आगरा: ताजनगरी के थाना सैंया क्षेत्र (thana sainya area) में ग्वालियर हाइवे पर केंट्रा गाड़ी ने सड़क किनारे आदमी को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस.


परिजनों के अनुसार हादसा मंगलवार देर रात करीब दस बजे ग्वालियर हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. नगला केसरी निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र कैलाश चंद सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल पर किसी से बातचीत चल रही थी कि अचानक से एक केंट्रा गाड़ी आई और चालक उसे बैक करने लगा. चालक ने पीछे ध्यान नहीं दिया और आशोक को टक्कर मार दी. वे चीखने चिल्लाने लगे लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुना और गाड़ी उनके ऊपर होकर निकल गई. हादसे के बाद चालक गाड़ी को घटनास्थल से ले भगा. राहगीरों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना कर दी.

यब भी पढ़े:लेबर अड्डे से मजदूरों को ले जाकर बनाया बंधक, डॉक्टर कर रहे थे एक्सपेरिमेंट


मृतक के रिश्तेदार सुनील शर्मा ने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई थी. जिससे वे अकसर उनके घर पर ही रहते. मंगलवार को ही घर से गए और हादसे के शिकार हो गए. थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया जितेंद्र कुमार ने बताया हैं कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. हादसे वाली गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश जारी है. परिजनों की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.