ETV Bharat / city

गोलगप्पे बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, युवक की मौत

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:57 PM IST

आगरा में ठेला लगाने के लिए घर में गोलगप्पा बनाते समय सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई.

युवक की मौत
युवक की मौत

आगरा: जिले के थाना छत्ता क्षेत्र में घर के अंदर सिलेंडर फटने से गया. इसमें गंभीर रूप से झुलसे युवक की मौत हो गई. युवक को आग से बचाने के दौरान पिता भी आग में झुलस गए. सिलेंडर फटने से घर में लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया है. आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

थाना छत्ता क्षेत्र के पंजाब मदरसा वाली गली निवासी अमरनाथ और उनका बेटा प्रदीप टिकिया, भल्ले का ठेल लगाता है. ठेला लगाने के लिए दोनों पिता-पुत्र घर पर ही टिकिया, गोलगप्पे और अन्य सामान तैयार करते हैं. गुरुवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे अमरनाथ और बेटा कमरे में गोलगप्पे बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में लीकेज होने के चलते आग लग गई. दोनों लोगों ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझी. इसके बाद प्रदीप रसोई के पास स्थित कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. इससे प्रदीप की कमरे में दम घुटने और आग से झुलसने के चलते मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:खाना बनाते समय अचानक फटा सिलेंडर, मचा हड़कंप

घर में आग लगने के बाद प्रदीप के पिता अमरनाथ ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए. किसी तरह से सभी ने आग को काबू में कर लिया. आग बुझने के बाद प्रदीप को कमरे से बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने के चलते आग लगी थी जिससे एक युवक की मौत हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.