ETV Bharat / city

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 2 की मौत 21 घायल

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वोल्वो बस ट्रक से टकरा गई और 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस.

आगरा: आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कोहरे के चलते हादसे का शिकार हो गयी. फतेहाबाद क्षेत्र में खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में दो की मौत.

आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह 7 बजे आगरा से लखनऊ जा रही थी. इस दौरान बस में 36 से अधिक सवारियां बताई जा रही हैं. फतेहाबाद क्षेत्र में सिकरारा गांव के पास रात से एक्सप्रेस-वे पर बीच में ट्रक खराब खड़ा था. कोहरे के चलते बस चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकरा गई और 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

ग्रामीणों ने घायलों को निकाला बाहर
अचनाक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सिकरारा गांव के लोगों ने चीख पुकार सुनी तो वह मौके पर दौड़कर पहुंचे. ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- अमेजन के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज, सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए. घायलों में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को फतेहाबाद और आगरा में भर्ती कराया गया है. मृतकों में से एक की शिनाख्त दिनेश शाक्य के रूप में हुई है. दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है.

Intro:आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कोहरे के चलते हादसे का शिकार हो गयी. फतेहाबाद क्षेत्र में खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर 40 फिट गहरी खाई में गिर पड़ी. इसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. Body:लखनऊ एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा

थाना फतेहाबाद के गाँव सिकरारा के पास आगरा से लखनऊ जा रही वोल्वो बस खाई में गिरी

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, करीब 21 यात्री गंभीर रूप से घायल

बस में करीब 35 से 40 यात्री थे सवार

कोहरे के बजह से हुआ हादसा


आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कोहरे के चलते हादसे का शिकार हो गयी. फतेहाबाद क्षेत्र में खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर 40 फिट गहरी खाई में गिर पड़ी. इसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.



जिला आगरा के थाना फतेहाबाद के गांव सिकरारा के पास वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई. आगरा से लखनऊ जा रही इस बस में 40 यात्री सवार थे. घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव में जुटी रही. फोर्ट डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह 7 बजे आगरा से लखनऊ जा रही थी. बस में 36 से अधिक सवारियां बताई जा रही है. फतेहाबाद क्षेत्र में सिकरारा गांव के पास रात से एक्सप्रेस वे पर बीच में ट्रक खराब खड़ा था. कोहरे के चलते बस चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया. तेज रफ्तार में रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकराने के बाद 40 फुट गहरी खाई में जाकर पलट गई. बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सिकरारा गांव के लोगों ने चीख पुकार सुनी तो वे मौके पर दौड़कर पहुंचे. बस में फंसे यात्रियों को निकाला और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए. इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को फतेहाबाद और आगरा में भर्ती कराया गया है. मृतकों में से एक की शिनाख्त दिनेश शाक्य के रूप में हुई है. दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है. Conclusion:प्रत्यक्षदर्शी घायल युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.