ETV Bharat / business

ओला की इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में कदम रखने की घोषणा, 2024 में आएगा पहला मॉडल

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:40 PM IST

ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में उतरने की घोषणा कर दी है. कंपनी की योजना 2024 तक पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करने की है. कंपनी का कहना है कि कारों की कीमत एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होगी.

Ola electric car
ओला इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि वह बिजली से चलने वाली कारों की श्रेणी में कदम रखेगी और उसकी योजना 2024 तक इस श्रेणी में अपना पहला मॉडल उतारने की है. कंपनी ने 2026-27 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. ओला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक का उद्देश्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक कारों की रेंज पेश करना है जिनकी कीमत एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होगी.

इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कंपनी की योजना के बारे में अग्रवाल ने कहा, 'कार क्षेत्र को लेकर हमारी पूरी रूपरेखा है. हम लग्जरी कारों से शुरुआत कर रहे हैं और यह 18 से 24 महीने में आएगी.' उन्होंने आगे कहा, '2026 या 2027 तक हम एक साल में दस लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का लक्ष्य रखेंगे.'

'चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरने का सही समय'
इस बीच, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उपभोक्ता जागरूकता और सरकारी समर्थन को देखते हुए यह इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के क्षेत्र में उतरने का सही समय है. इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए कंपनी ने घोषणा की है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारेगी. कंपनी ने कहा कि उसकी पहली चार गाड़ियां 2024 से 2026 के बीच बाजार में आएंगी.

यह भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर आपूर्ति सुधरने से जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी इन पांच गाड़ियों में पहली 2024 के अंत में भारतीय बाजार में उतारेगी. आनंद महिंद्रा ने कहा, 'आज सरकार से मिल रहे समर्थन और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता आने तथा पर्यावरण को लेकर सजग होने से हमारा मानना है कि बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज के साथ यह हमारे लिए चार पहिया बाजार में उतरने का सही समय है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.