ETV Bharat / business

मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 695 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,900 के नीचे

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 6:07 PM IST

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 44,825.37 के रिकार्ड स्तर तक चला गया था.

मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 695 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,900 के नीचे
मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 695 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,900 के नीचे

मुंबई: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 695 अंक लुढ़क गया. सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक बैंक जैसे शयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी.

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 44,825.37 के रिकार्ड स्तर तक चला गया था.

मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 695 अंक लुढ़का

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्चेंज का निफ्टी 196.75 यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,858.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अबतक के सर्वोच्च स्तर 13,145.85 तक चला गया था.

ये शेयर लुढ़के

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा. इसमें करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसके अलावा एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स में भी गिरावट दर्ज की गयी.

तेजी वाले शेयर

दूसरी तरफ ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, "विभिन्न शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आयी."

उन्होंने कहा कि उम्मीद के अनुरूप वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों के समाप्त होने से पहले अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

मोदी ने कहा, "पिछले कुछ कारोबारी दिवस से बाजार में अच्छी तेजी को देखते हुए मुनाफावसूली की अपेक्षा की जा रही थी."

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल नुकसान में जबकि टोक्यो और हांगकांग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा.

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 13,100 के पार

Last Updated : Nov 25, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.