जेट एयरवेज की 2022 में उड़ने की तैयारी, विमानों को खरीदने हो रही बातचीत

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:20 PM IST

etv bharat
जेट एयरवेज (फाइल फोटो) ()

जेट एयरवेज (jet airways) अगले साल परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है. इस बारे में वह विमानों को खरीदने और पट्टे पर देने के लिए बोइंग और एयरबस के साथ बात कर रही है.

मुंबई: जेट एयरवेज (jet airways) अगले साल परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को उसने कहा कि वह विमानों को खरीदने और पट्टे पर देने के लिए बोइंग और एयरबस के साथ बातचीत कर रही है.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस में जेट एयरवेज के विनिंग बिडर्स कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान की कंसोर्टियम थी. जालान कालरॉक गठजोड़ के प्रमुख सदस्य मुरारी लाल जालान ने कहा, 'जेट एयरवेज 2.0 का लक्ष्य 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू परिचालन और 2022 की तीसरी/चौथी तिमाही तक अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को फिर से शुरू करना है. इस वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या बीएसई पर दोपहर के कारोबार में एयरलाइन के शेयरों ने लगभग 5 प्रतिशत की छलांग लगाकर 90.80 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया.

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा करने का प्रयास : सचिव

इससे जेट एयरवेज का सफल समाधान वर्तमान में कंपनी को पुनर्जीवित करने और स्वीकृत योजना को लागू करने की प्रक्रिया में है.यह फाइलिंग उन रिपोर्टों के बीच आई है जिसमें कहा गया है कि कंसोर्टियम के साझेदार बोइंग और एयरबस के साथ लगभग 200 विमान प्राप्त करने के लिए बातचीत कर रहे थे. बता दें कि कर्ज में दबे होने के कारण जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 से उड़ान बंद कर दी थी.

(पीटीआई)

Last Updated :Dec 3, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.