ETV Bharat / briefs

रोड रोलर के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत, ड्राइवर ने लगा रखा था इयरफोन

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:49 PM IST

दो मासूमों की मौत.

बरी गांव में रोड रोलर के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हरदोई रोड के बरी गांव में रोड रोलर के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो गई. रोलर के नीचे दबने से हुई मौत के बाद मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल ने आक्रोशित लोगों के बीच से जबरन दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव ले जाने के दौरान मजदूरों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.

रोड रोलर ने दो मासूमों को कुचला.

काम करने वाली महिला ने बताया कि-

  • बरी गांव में रोड रोलर से काम चल रहा था.
  • रोलर चलाने वाले युवक ने कानों में हेडफोन लगाए रखा था.
  • वहीं पास में ही खाना खा रहे बच्चों पर भारी भरकम रोलर चढ़ा दिया.
  • बच्चों की मौत होते ही रोलर चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए.
  • परिजनों की मांग है कि रोलर चालक और ठेकेदार की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक-

  • हरिप्रसाद और पुरुषोत्तम छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
  • इनके बच्चे प्रीति चार साल और रचना 4 साल एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे.
  • तभी रोलर उन दोनों बच्चों पर चढ़ गया.
  • उसी दौरान बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
  • रोलर को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया.
  • घटना के बाद से ही रोलर चालक और ठेकेदार मौके से फरार हैं.
Intro:ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हरदोई रोड के बरी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4000 मकानों का निर्माण में लगे एक रोड रोलर के नीचे दबने से दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। रोलर के नीचे दबने से हुई मौत के बाद मजदूरों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों के बीच से जबरन दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव ले जाने के दौरान मज़दूरों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।


Body:बरी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करने वाले मजदूर और प्रत्येक दर्शी महिला ने बताया कि रोड रोलर से काम चल रहा था और रोलर चलाने वाले युवक ने कानों में हेडफोन लगाए रखा था वहीं पास में ही खाना खा रहे बच्चों पर भारीभरकम रोलर चढ़ा दिया। बच्चों की मौत होते ही रोलर चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए वहीं आक्रोशित मजदूरों के पीछे दोनों मासूम के शव को ले जाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत तो का सामना करना पड़ा परिजनों की मांग है कि रोलर चालक और ठेकेदार की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।

बाइट1- प्रत्यकदर्शी
बाइट2- दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ चौक


Conclusion:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरिप्रसाद और पुरुषोत्तम छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जिनके बच्चे प्रीति उम्र 4 साल और रचना उम्र 4 साल एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे तभी रोलर उन दोनों बच्चों पर चढ़ गया और बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रोलर को पुलिस कस्टडी में लेने की बात कह रही है वही मजदूरों को ठेकेदार राहुल छत्तीसगढ़ से लाया था जो 2 महीने से आवास योजना में काम कर रहे थे घटना के बाद से ही रोलर चालक और ठेकेदार मौके से भाग निकले हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.