ETV Bharat / briefs

बदायूं: सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने की नुक्कड़ सभा

author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:37 PM IST

जनपद बदायूं की तहसील बिसौली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने बिसौली कस्बे में नुक्कड़ सभा कर जनता से वोट की अपील की.

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

बदायूं: कस्बा बिसौली में आए सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और सपा सरकार में रहे पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यासीन उस्मानी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान यासीन उस्मानी ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव.

जनपद के कस्बा बिसौली के मोहाल्ला कौवा टोला में समाजवादी पार्टी ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इसमें समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए अपने विकास कार्य गिनाए और लोगों से वोट की अपील की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र यादव, यासीन उस्मानी, जुबेर खां, अकील अंसारी, शकील सिद्दीकी, मसूद खां व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.

Intro:एंकर = जनपद बदायूँ की तहसील बिसौली मे जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है बैसे बैसे नेताओं की जुबान फ़िसल रही है कस्बा बिसौली मे आए सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादब और साथ मे सपा सरक्र मे रहे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री यासीन उस्मानी ने एक सभा मे कहा की ये दो लोग पूरा हिन्दूस्तान चले रहे है अमित शाह और नरेन्द्र मोदी दोनो का सफाया जल्दी हो जाएगा Body:बीओ = जनपद बदायूँ के कस्बा बिसौली के मोहाल्ला कौवा टोला में समाजवादी पार्टी की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमे समाजवादी पार्टी के 23 लोक सभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए ।अपने विकास कार्य गिनाए ।
बीओ = जिसमें उपस्थित रहें मुख्य अतिथि धमेन्द्र यादव ,यासीन उस्मानी ,जुवेर खाँ,अकील अंसारी,शकील सिद्दिक़ी,मसूद खाँ,व अन्य पद अधिकारी उस्स्थित रहें ।Conclusion:तीन बीडीयो
एक बाइट

जनपद की तहसील बिसौली से Reporter = शिब ओम हरि मिश्रा = Etv bharat news Bisouli MO.NO
, 6395351835
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.