ETV Bharat / briefs

सीतापुर: PM फसल बीमा योजना की बैठक में DM ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में डीएम की अध्यक्षता में पीएम फसल बीमा योजना और उर्वरक की उपलब्धता के बारे में बैठक की गई. डीएम ने किसानों के लिए उर्वरकों की उपलब्धता और विक्रय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने दिए निर्देश

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में उन्होंने सम्बंधित लोगों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशों के अनुसार उर्वरकों की उपलब्धता एवं विक्रय सुनिश्चित की जाए.

उर्वरक रैक की सूचना देने के निर्देश
उन्होंने सभी उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जनपद में रैक आने के प्लान का विवरण तत्काल प्रस्तुत करें और उसी प्लान के अनुसार रैक की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि उर्वरकों का रियल टाइम एक्नॉलेजमेंट सुनिश्चित किया जाए. साथ ही इस कार्य में जो लापरवाही करे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि पी.ओ.एस. मशीनों की उपलब्धता और क्यूआर कोड बनाये जाने के कार्य को भी तत्परतापूर्वक सुनिश्चित किया जाये.

8,701 किसानों को किया गया बीमा का भुगतान
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लाभार्थियों को देय लाभ का वितरण समय से कराया जाये. बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 8,701 किसानों को गत रबी की फसल में बीमा राशि का भुगतान कराया जा चुका है. जिलाधिकारी ने किसानों के बीच जागरूकता प्रसारित करने के निर्देश भी दिये, जिससे अधिक से अधिक किसान योजना से लाभान्वित हो सकें.

बैठक में ये भी थे उपस्थित
बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी अखिलानन्द पाण्डेय, उप निदेशक कृषि अरविन्द मोहन मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, बीमा व उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.