ETV Bharat / briefs

हापुड़: एटीएम में कैश डालने जा रही वैन के गार्ड सुरक्षा गार्ड को लगी गोली, मौत

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 7:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कैश वैन गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई.

हापुड़: शहर कोतवाली क्षेत्र में कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. दरअसल वैन कैश लेकर एटीएम में डालने जा रही थी और वैन में कैशियर समेत दो सुरक्षा गार्ड सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कैश वैन गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई.

जानें पूरा मामला

  • गांव अछेजा के पास कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई.
  • कैश वैन पिलखुवा के एक बैंक से कैश लेकर एटीएम में डालने जा रही थी.
  • आनन-फानन में गार्ड को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

भाई रोज की तरह ड्यूटी पर आए थे, अचानक गोली लगने से उनकी मौत हो गई. गोली कैसी लगी है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
-राजीव कुमार, मृतक का भाई

Intro:स्लग - गार्ड मौत 
स्थान— हापुड़
दिनांक— 29-जून-2019
रिपोर्ट - प्रवीण शर्मा

नोट— फीड़ एफटीपी पर UP-HPU-GARD MOUT 29 JUN  19 के नाम से है



एंकर - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा के एक बैंक से कैश लेकर एटीएम में कैश डालने वाली कैश वैन हापुड़ के लिए चली जिसमें चालक जोनी बंसल,केशियर धीरज सिंह, लोडर अमित, सहित दो सुरक्षा गार्ड दिनेश सिंह व देशपाल तैनात थे जिसमें चली कैश वैन में अचानक ग्राम अछेजा के पास गार्ड देशपाल की बंदूक से गोली चल गई जो उनके शरीर में जा घुसी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई अचानक चली गोली वैन में बैठे अन्य लोग सहम गये देखते ही देखते देशपाल नामक गार्ड खून में लतपथ हो गया और साथ बैठे कैशियर ने गाड़ी को रुकवाया तथा 100 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा देशपाल को मृत घोषित कर दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा संदिग्ध परिस्थितियों मेंं चली होगी से हुई गार्ड की मौत पर पुलिस कई पहलूओं को लेकर जांच में जुट गई।

बाईट - सी ओ राजेश कुमार
बाईट - राजीव कुमार म्रतक गार्ड का भाई


Body:प्रवीण शर्मा


Conclusion:हापुड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.