ETV Bharat / briefs

खबर का असर: सहारनपुर में कई साल से बंद पड़ा फ्रीजर हुआ चालू

author img

By

Published : May 15, 2019, 3:06 PM IST

सहारनपुर में ईटीवी की खबर का असर हुआ है. देवबन्द नगर के पास कई साल पहले एक फ्रीजर लगाया गया था. यह फ्रीजर लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ा था. इसके बाद इस परेशानी को ईटीवी भारत ने उठाया. इसके बाद बंद पड़े फ्रीजर को चालू कर दिया गया.

लोगों ने ईटीवी का किया धन्यवाद

सहारनपुर: देवबन्द नगर के सबसे व्यस्त मार्ग रेलवे रोड पर पुलिस चौकी पास कई साल पहले एक फ्रीजर लगाया गया था. यह फ्रीजर लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ा था. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसकी जरूरत पड़ने लगी. काफी शिकायतों के बाद जब विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया तो हमने इस बात को उठाया. फ्रीजर ठीक न होने की शिकायत पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा था. इसके बाद इस परेशानी को ईटीवी भारत ने उठाया.

लोगों ने ईटीवी का किया धन्यवाद.

क्या है पूरा मामला:
अतिव्यस्तम मार्ग रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के निकट कई वर्षों पहले फ्रीजर लगाया गया था.
यह फ्रीजर लगभग डेढ़ वर्षों से बंद पड़ा था.
कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहा था.
ईटीवी भारत ने मंगलवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था.

खबर का हुआ असर:
नगर पालिका परिषद देवबन्द के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी व अधशासी अधिकारी विनोद कुमार ने संबंधित कर्मचारियों को मौके पर पहुंचकर समस्या को हल करने के आदेश दिए थे. मंगलवार शाम तक कर्मचारियों ने काफी समय से बंद पड़े फ्रीजर को चालू कर दिया. फ्रीजर के चालू होते ही स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई.

Intro:ईटीवी की खबर का असर, काफी समय से बंद पड़ा फ्रीजर हुआ चालू। राहगीरों को गर्मी में मिली राहत, लोगो ने ईटीवी का किया धन्यवाद।


Body:ईटीवी की खबर का असर, काफी समय से बंद पड़ा फ्रीजर हुआ चालू। राहगीरों को गर्मी में मिली राहत, लोगो ने ईटीवी का किया धन्यवाद।
देवबन्द नगर के अतिव्यस्तम मार्ग रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के निकट कई वर्षों पहले फ्रीजर स्थापित कराया गया था। यह फ्रीजर लगभग डेढ़ वर्षो से बंद पड़ा था। स्थानीय निवासी दुकानदार इसकी शिकायत करते-करते थक चुके थे, कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसकी सुध नही ले रहा था। जब हमारे प्रतिनिधि बलवीर सैनी को इस समस्या का पता चला तो उन्होंने इस समस्या की कवरेज कर संस्थान को भेजी थी। संस्थान द्वारा कल यह खबर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी। खबर के प्रसारित होते ही नगर पालिका परिषद देवबन्द के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी व अधशासी अधिकारी विनोद कुमार ने तुरंत संबंधित कर्मचारियों को मौके पर पहुँच कर समस्या को हल करने के आदेश दिए थे।
कल शाम तक कर्मचारियों ने काफी समय से बंद पड़े फ्रीजर को चालू कर दिया। फ्रीजर के चालू होते ही स्थानीय लोगो मे हर्ष की लहर दौड़ गयी। स्थानीय लोगो व दुकानदारों ने ईटीवी चैनल की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि अगर ईटीवी इस मुद्दे को प्रसारित नही करता तो न जाने यह फ्रीजर कब चालू होता।


बाईट 1 दीपक त्यागी
स्थानीय निवासी


बाईट 2 जावेद मलिक
स्थानीय दुकानदार


Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.