ETV Bharat / briefs

महोबा में गरीबों को मुफ्त में बांटा गया राशन

author img

By

Published : May 22, 2021, 5:12 PM IST

etv bharat
etv bharat

महोबा में सदर विधायक ने राशन की दुकानों पर लोगों को फ्री में राशन वितरण किया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को राशन बांटा गया. इसमें गरीबों को प्रति यूनिट दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया गया.

महोबा: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शनिवार से खाद्यान्न वितरण की शुरुआत हो गई. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने मुख्यालय के विभिन्न राशन की दुकानों पर पहुंचकर अपने हाथों से खाद्यान्न वितरण किया. योजना के तहत सभी राशन कार्डधारकों को पांच किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट की दर से निशुल्क दिया जाएगा. इस योजना का लाभ जिले के 1 लाख 25 हजार दो सौ 22 राशन कार्ड धारकों को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: लाखों टिड्डियों को रसायन का छिड़काव कर मारा गया


फ्री में बांट रहे राशन

कोरोना संक्रमण के दौर में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राशन कार्डधारकों को नियमित राशन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण की शुरुआत की है. योजना में मई और जून माह के दौरान प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा. जिले में नियमित राशन वितरण का पहला चरण 17 मई तक पूरा हो चुका है. अब दूसरे चक्र में खाद्यान्न का वितरण शुरू किया गया है. योजना के तहत शनिवार को सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने एडीएम आरएस वर्मा और जिलापूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य की मौजूदगी में राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निशुल्क अनाज और चावल दिया. इसमें प्रति यूनिट दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया गया. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना काल के दौर में किसी को खाद्यान्न की कमी न हो इसलिए यह खाद्यान्न निशुल्क वितरित करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.