ETV Bharat / briefs

वाराणसी: शिक्षक विधान परिषद प्रत्याशी रजनी द्विवेदी को 15 संगठनों का समर्थन

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के 15 बड़े शिक्षक संगठनों द्वारा गठित उत्तर प्रदेश माध्यमिक संयुक्त शिक्षक मोर्चा का वाराणसी में अधिवेशन हुआ. इस दौरान सर्वसम्मति से वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रजनी द्विवेदी को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया.

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक संयुक्त शिक्षक मोर्चा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संयुक्त शिक्षक मोर्चा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के 15 बड़े शिक्षक संगठनों द्वारा गठित उत्तर प्रदेश माध्यमिक संयुक्त शिक्षक मोर्चा का वाराणसी में अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में सर्वसम्मति से शिक्षक हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने के लिए वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार रजनी द्विवेदी को घोषित किया है. 1 दिसंबर को शिक्षक विधान परिषद का चुनाव होना है. ऐसे में रजनी द्विवेदी द्वारा 10 नवंबर को नामांकन किया जाएगा.

पहली महिला प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगी चुनाव
इस संबंध में बात करते हुए रजनी द्विवेदी ने कहा कि 50 वर्षों से इन सीटों पर शिक्षक प्रतिनिधि चुने जाते रहे, लेकिन क्या कारण है कि आज तक अपने को बुद्धिजीवी संगठन कहने वाले किसी भी शिक्षक संगठन ने किसी महिला शिक्षिका को प्रदेश की एक सीट पर भी विधान परिषद चुनाव लड़ने के योग्य नहीं समझा. क्या महिला शिक्षकों की भूमिका केवल शिक्षक संगठनों की सदस्यता लेना है. ऐसे में शिक्षक संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक मोर्चा द्वारा मुझे शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है.

रंजना द्विवेदी ने बतायी अपनी प्राथमिकता
रजनी द्विवेदी ने कहा कि ऐसे में उनकी प्राथमिकता होगी कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराएं. उन्होंने आगे कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को जब तक सम्मानजनक मानदेय नहीं मिलता तब तक वह विधान परिषद का वेतन भत्ता नहीं लेंगी. वहीं उन्होंने आगे कहा कि महिला शिक्षकों के सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्य करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.