ETV Bharat / briefs

ताजमहल पर पर्यटकों को फोटोग्राफरों ने पीटा, मामले में थाने पहुंचने से पहले ही हुआ समझौता

author img

By

Published : May 8, 2019, 6:41 AM IST

आगरा में फोटोग्राफरों की दबंगई बढ़ने लगी है. यहां ताजमहल देखने आए कपल ने अपने साथ फोटोग्राफर रखा था. लाइसेंसी फोटोग्राफरों ने प्राइवेट फोटोग्राफर का विरोध किया और कपल से बहस करते हुए उनकी पिटाई कर दी. हालांकि पर्यटन पुलिस कोई शिकायत न आने की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है.

ताजमहल पर पर्यटकों को प्राइवेट फोटोग्राफर लाना पड़ा महंगा

आगरा : सातवें अजूबे में शुमार खूबसूरती की मिसाल ताजमहल पर आज एक बार फिर पर्यटकों का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा. यहां पर्यटक के साथ आए फोटोग्राफर को देखकर स्थानीय लाइसेंसी फोटोग्राफर विरोध में आ गए. फिर उन्होंने पर्यटकों के साथ जमकर मारपीट कर डाली. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ताजमहल पर पर्यटकों को प्राइवेट फोटोग्राफर लाना पड़ा महंगा.

क्या है पूरा मामला

  • अभी हाल ही में आगरा में 500 के आस-पास फोटोग्राफरों को लाइसेंस दिया गया है.
  • इससे फोटोग्राफरों की संख्या बढ़ गई है और अब वे दबंगई दिखाने लगे हैं.
  • मंगलवार को ताजमहल के पूर्वी गेट पर हरियाणा से आया एक कपल अपने साथ फोटोग्राफर लाया था.
  • इसके बाद लाइसेंसी फोटोग्राफरों ने उनका विरोध कर दिया.
  • बहस बढ़ने पर फोटोग्राफरों ने मिलकर कपल पर्यटकों की पिटाई कर दी.
  • इस पूरे हंगामे के दौरान वहां खड़ी पर्यटन पुलिस ने खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं किया.
  • मामला थाने जाने से पहले ही समझा बुझाकर सुलझा लिया गया.
  • ऐसा ही एक वीडियो ताजमहल के अंदर का भी वायरल हुआ है पर अधिकारी वायरल वीडियो पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
  • मामले में पर्यटन पुलिस ने कोई शिकायत न होने की बात कही है.
  • सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो आगरा और ताजमहल को दूर तक बदनाम कर रहा है.
Intro:बेमिसाल इश्क की निशानी और विश्व के सातवें अजूबे में शुमार खूबसूरती की मिसाल ताजमहल पर आज एक बार फिर पर्यटकों का अनुभव कुछ अच्छा नही रहा,यहां पर्यटक के साथ आये फोटोग्राफर को देख कर स्थानीय लाइसेंसी फोटोग्राफर भी विरोध में आ गए और फिर उन्होंने जमकर मारपीट भी कर डाली।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हालांकि पर्यटन पुलिस कोई शिकायत न आने की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है।ऐसा ही एक वीडियो ताजमहल रॉयल गेट के पास का भी वायरल हुआ है पर अंदर की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ उसमें भी समझौते की बात कह रही है।


Body:ताजमहल पर हर चीज के दाम हैं और यह बात आये दिन सामने आती रहती है।अभी हाल ही में यहां 500 के आस पास फोटोग्राफरों को लाइसेंस दिया गया है।संख्या बढ़ने के बाद फोटोग्राफर भी अब दबंगई दिखाने लगे हैं।आज ताजमहल के पूर्वी गेट पर हरियाणा से आया एक कपल अपने साथ फोटोग्राफर भी लाया था।उसने फोटोग्राफर के लिए टिकट भी लिया था।इसके बाद लाइसेंसी फोटोग्राफरों ने उनका विरोध कर दिया।बहस बढ़ने पर फोटोग्राफरों ने मिलकर उनकी पिटाई भी कर दी।इस पुरे हंगामे के दौरान वहां खड़ी पर्यटन पुलिस ने खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं किया।मामला थाने जाने से पहले ही समझा बुझा कर सुलझा लिया गया।ऐसा ही एक वीडियो ताजमहल के अंदर का भी वायरल हुआ है पर अधिकारी वायरल वीडियो पर कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।बाहर से आगरा आये पर्यटकों का अनुभव चाहे जितना भी बुरा रहा हो पर मामले में पर्यटन पुलिस ने कोई शिकायत न होने की बात कही है।सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो आगरा और ताजमहल को दूर तक बदनाम कर रहा है।


Conclusion:up agra 07 may 2019 taj par marpeet वीडियो इसी स्लग से एफटीपी पर लगाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.