ETV Bharat / briefs

कासगंज: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर बैठे जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए. जबतक दोनों को अस्पताल ले जाया जाता साले की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

road accident.
तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर.

कासगंजः जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो कार ने बाइक सवार जीजा-साले को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे से गुस्साए पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर रास्ता खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में एक की मौत
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों में भी लगातार वृद्धी होने लगी है. ताजा मामला जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघराई का है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो कार संख्या यूपी 87 एल 2118 ने ग्राम रेवती नगला निवासी बाइक सवार जीजा देशराज व साले धनवीर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें धनवीर की मौके पर ही मौत हो गई व जीजा देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजनों ने किया रास्ता जाम
वहीं हादसे से गुस्साएं परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. काफी देर जाम लगने के बाद भी कोई वरिष्ठ अधिकारी के न पहुंचने पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने बोलेरो कार को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.