ETV Bharat / briefs

ओमप्रकाश राजभर ने दिखाए तेवर, भाजपा का साथ छोड़ने पर सस्पेंस बरकरार

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:32 AM IST

लखनऊ में योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखते हुए कहा कि वह जल्द ही इस पर फैसला करेंगे.

ओमप्रकाश राजभर.

लखनऊ : योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने खूब बगावती तेवर दिखाएं. हालांकि उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस पर फैसला करेंगे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से संगठन को लेकर सुझाव मांगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे क्या करना है, कैसे करना है, क्या रणनीति रहेगी, इस पर वह जल्द ही फैसला करेंगे.

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ना है या बीजेपी के साथ बने रहना है, इसका फैसला वह जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के जरिए करेंगे. उन्होंने कहा कि वह गरीबों की लड़ाई और पिछड़ों को 27 फीसद आरक्षण सहित तमाम मुद्दों को लेकर लगातार मांग करते रहे हैं और आगे भी इन मांगों को लेकर अडिग रहेंगे.

मंत्री राजभर ने दिखाए तेवर, भाजपा का साथ छोड़ने पर सस्पेंस बरकरार, कहा जल्द करेंगे फैसला 
लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने तेवर तो खूब दिखाएं भाजपा के साथ नाराजगी को लेकर लेकिन बीजेपी के साथ छोड़ने को लेकर उन्होंने अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा है यह जरूर कहा कि कार्यकर्ताओं को यह पार्टी नेतृत्व को आगे क्या करना है इस पर वह जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे।
ओमप्रकाश राजभर ने अपने पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यूपी की राजधानी लखनऊ में बुलाई थी जिस पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से सुझाव मांगे कि आगे क्या करना संगठन हित में रहेगा सबके सुझाव उन्होंने रख लिए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे क्या करना है कैसे करना है क्या रणनीति रहेगी।
मंत्री ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ना है यह भी बीजेपी के साथ बने रहना है इसका फैसला वह जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करके करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करने के मूड में हम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को जल्दबाजी है तो वह दल बदल कर सकता है गरीबों की लड़ाई और पिछड़ों को 27 फीसद आरक्षण सहित तमाम मुद्दों को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं और आगे भी इन मांगों को लेकर वह आगे अडिग रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.