ETV Bharat / briefs

नैनीताल से लखीमपुर आई हाउसफुल की चिठ्ठी, जानें क्या है माजरा !

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 3:15 AM IST

उत्तर भारत में इस बार गर्मी उफान पर है. ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 से 48 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में गर्मी से परेशान लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. यूपी की सीमा से सटे उत्तराखंड के नैनीताल में सैलानियों का रुख सबसे ज्यादा है. सैलानियों की ज्यादा आवक से नैनीताल प्रशासन परेशान हो गया है.

नैनी झील- नैनीताल (फाइल फोटो)

लखीमपुर: अगर आप जून की छुट्टियों में नैनीताल जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि नैनीताल हाउसफुल है. साथ ही ट्रेफिक जाम से हिलस्टेशन बेहाल है. नैनीताल जिला प्रशासन व्यवस्था संभालने में इतना परेशान हो गया है कि खीरी समेत 15 जिलों के डीएम को पत्र भेजकर पर्यटकों को आगाह करने की अपील की है.

नैनातल प्रशासन ने लखीमपुर भेजी हाउसफुल की चिठ्ठी.


सैलानियों की भारी भीड़ नैनीताल जिला प्रशासन के लिए भारी पड़ रही है. ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और रामपुर समेत तमाम जिलों के जिलाधिकारियों को एक ऐहतियात बरतने का पत्र भेजा है. इस पत्र में नैनीताल में जाम की समस्या और सैलानियों के रुकने की समस्या का जिक्र किया गया है.

क्या लिखा है पत्र में !

  • नैनीताल जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी यात्री पहले से होटल, धर्मशाला या रिजॉर्ट बुक कराकर ही नैनीताल आएं.
  • इसके साथ ही जो यात्री आएं वो अपने साथ बुकिंग की रसीद जरूर लाएं.
  • बुकिंग की रसीद दिखाने पर ही हल्द्वानी से सैलानियों को आगे जाने की अनुमति मिलेगी.
  • हल्द्वानी के पास नैनीताल-हल्द्वानी रोड और नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर कालाढूंगी के पास पर्यटक वाहनों को नैनीताल न जाने देने का निर्णय हुआ है.
  • नैनीताल प्रशासन ने शटल सेवा से सैलानियों को नैनीताल भेजने का प्लान किया है.
  • नैनीताल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के करीब 15 जिलो रामपुर,बिजनौर, मेरठ,पीलीभीत,सहारनपुर,मुरादाबाद,कानपुर,सम्भल,लखीमपुर खीरी,बदायूँ,अमरोहा,सीतापुर,बरेली और बहराइच आदि जिलों के डीएम से नैनीताल जाने वाले सैलानियों को जागरूक करने का अनुरोध किया है.
  • होटल बुक किए बिना जाने वाले सैलानियों के वाहनों को नैनीताल में प्रवेश से पहले ही कालाढूंगी में रोक दिया जाएगा. पर्यटकों की ज्यादा आवक 20 जून तक रहती है ऐसे में इस अवधि तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.
Intro:लखीमपुर- अगर आप जून की छुट्टियों में नैनीताल जाने का प्लान कर रहे हैं तो होशियार हो जाइएगा क्योंकि नैनीताल हाउसफुल है। जाम से बेहाल है,नैनीताल जिला प्रशासन के हाथ पाँव व्यवस्था बनाने में इतना परेशान है कि खीरी समेत 15 जिलों के डीएम को पत्र भेजकर ये बात कही है।
यूपी समेत उत्तर भारत में इस बार गर्मी उफान पर है। 40 से 48 डिग्री तक तमाम जिलों का तापमान हो गया। ऐसे में गर्मी में बिलबिलाए लोग पहाड़ो की तरफ खूब रुख कर रहे। यूपी की सीमा से सटे उत्तराखंड के नैनीताल में सैलानियों के रुख सबसे ज्यादा है। जिसको देखो गाड़ी उठाए नैनीताल भागा जा रहा। सैलानियों की भारी आवक अब नैनीताल जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बनता जा रहा। वहाँ पार्किंग से लेकर रुकने तक की सैलानियों को जगह नहीं मिल पा रही।



Body:सैलानियों की भारी भीड़ नैनीताल जिला प्रशासन के लिए भारी पड़ रही । ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने खीरी,बिजनौर,मुरादाबाद,बरेली,पीलीभीत रामपुर समेत तमाम जिलों के डीएम को एक एहतियात बरतने का लेटर भेज है। जिसमें नैनीताल में जाम की समस्या और सैलानियों के रुकने की समस्या का जिक्र है।
क्या एहतियात बरतने को कहा है प्रशासन ने
*नैनीताल जिला प्रशासन ने कहा है कि नैनीताल जाने वाले सभी यात्री पहले से होटल,धर्मशाला,रिजॉर्ट बुक कराकर ही नैनीताल आएं।
*जो यात्री आएं वो अपने साथ बुकिंग की रसीद जरूर लाएं।
*बुकिंग की रसीद दिखाने पर ही हल्द्वानी से सैलानियों को आगे जाने की अनुमति मिलेगी।
*हल्द्वानी के पास नैनीताल हल्द्वानी रोड और नैनीताल कालाढूंगी रोड पर कालाढूंगी के पास पर्यटक वाहनों को नैनीताल न जाने देने का निर्णय हुआ है।
*नैनीताल प्रशासन ने शटल सेवा से सैलानियों को नैनीताल भेजने का प्लान किया है।
*नैनीताल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के करीब 15 जिलो रामपुर,बिजनौर, मेरठ,पीलीभीत,सहारनपुर,मुरादाबाद,कानपुर,सम्भल,लखीमपुर खीरी,बदायूँ,अमरोहा,सीतापुर,बरेली और बहराइच आदि जिलों के डीएम से नैनीताल जाने वाले सैलानियों को जागरूक करने का अनुरोध किया है।


Conclusion:*होटल बुक किए बिना जाने वाले सैलानी वाहनों को नैनीताल में प्रवेश से पहले ही कालाढूंगी में रोक दिया जाएगा। फिलहाल पर्यटकों की ज्यादा आवक 20 जून तक रहती ऐसे में 20 जून तक ये व्यवस्था जारी रहेगी।
*यूपी के डीएम नैनीताल जाने वाले सैलानियो को जागरूक करें कि वो बिना होटल धर्मशाला या ठहरने की बुकिंग के बिना नैनीताल न जाएं।
पीटीसी
---------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.