ETV Bharat / briefs

मथुरा प्रशासन की अपील, अराजक तत्वों के बहकावे में न आएं

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी प्रकार की झूठी और भ्रामक पोस्ट मिले तो उस पर ध्यान देने के बजाय पुलिस को सूचित करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें.

mathura district administration appealed to people
मथुरा में प्रशासन ने की लोगों से अपील.

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में लगातार आपसी भाईचारा व सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं मंदिर में नमाज अदा की जा रही है तो कहीं मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है. प्रशासन भी सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रहा है. इसी को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखें. अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया या किसी अन्य प्रकार से झूठी व भ्रामक अफवाह फैलाई जाए तो उस पर ध्यान न दें और इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें.

हाल ही में, मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में नमाज अदा करने एवं कुछ युवकों द्वारा मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के चलते गरमा रहे माहौल एवं आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई.

मथुरा गेट पुलिस चौकी पर आयोजित बैठक में सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी द्वारा हिंदू-मुस्लिम भाइयों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही आह्वान किया गया कि अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की झूठी व भ्रामक पोस्ट की जाती है तो उस पर ध्यान देने के बजाय पुलिस को सूचित करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें.

मथुरा प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा है कि कान्हा की नगरी मथुरा में जैसा भाईचारा और आपसी सौहार्द लोगों के बीच में बना हुआ है, उसी प्रकार हमेशा बना रहे, जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि, आगामी आने वाले त्योहारों को देखते हुए वृंदावन में संत समाज ,संभ्रांत नागरिक और जो यहां के मौलाना हैं, सबको बुलाकर बैठक आयोजित की गई है. मथुरा में जो भी गंगा जमुनी तहजीब रही है, जो भाईचारा बना रहा है, उसी तरह उसे आगे भी बनाया रखा जाए. अगर कोई अराजक तत्व कोई झूठी बात फैलाता है, किसी सोशल साइट पर डालता है या अन्य तरह से फैलाने की कोशिश करता है उस पर ध्यान न दें ,उनकी बातों में न आएं.

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि, अगर इस तरह की कोई हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और इसमें पुलिस का सहयोग करें. पुलिस ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करेगी, ताकि हम आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मना पाएं.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.