ETV Bharat / briefs

महेंद्र नाथ पांडेय ने भोजपुरिया अंदाज में विपक्ष पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 8:42 AM IST

महेंद्र नाथ पांडेय का भोजपुरिया तंज

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेताओं के शब्दों की मर्यादा खत्म होती जा रही हैं. ताजा मामला चंदौली में सामने आया है. जहां यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई बार शब्दों की मर्यादा को भूले.

चंदौली : चुनाव करीब आते ही नेताओं का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो जाता है. और इस दौरान वह भाषण देते हुए कई बार शब्दों की मर्यादा को लांघ जाते हैं. ताजा मामला चंदौली में सामने आया है. जहां यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

ETV BHARAT
महेंद्र नाथ पांडेय का भोजपुरिया तंज

उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर बेतुका बयान दे डाला. पांडे ने भोजपुरिया अंदाज में कहा ''जैसे गांवों मेंरदहो पुतहो होला वैसे ममता फेफ़िया के वोकरे घरे बैठ गइली''. और पांडे यही नहीं रुके उन्होंने मायावती, प्रियंका, मुलायम परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि बहन मायावती 1989 में साइकिल से चलती थी और एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका थी. आज 46 करोड़ टैक्स देती हैं. उन्होंने कोई फैक्टरी नहीं लगाई थी. उसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिताजी भी एक विद्यालय में अध्यापक थे और 8 साल सत्ता में रहे . उनके बाद 5 साल उनका पुत्र भी सत्ता में रहा और आज लखनऊ के माल एवेन्यू में 300 कमरे का आलीशान होटल बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा की पूरी जमीन ही खरीद ली थी.

Intro:चंदौली - चुनाव करीब आते ही नेताओं द्वारा एक दूसरे पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप और चुटकी लेने का दौर शुरू हो जाता है. इस दौरान बोलते बोलते नेता शब्दों की सीमा भूल जाते हैं या यूं कहें मर्यादा भूल जाते हैं. ताजा मामला चंदौली में सामने आया जब यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे मंच से संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कोलकाता में सीबीआई मामले पर बोलते हुए बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि ''जैसे गांवो मेंरदहो पुतहो होला वैसे ममता फेफ़िया के वोकरे घरे बैठ गइली''.


Body:वीओ - दरअसल प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद महेंद्र पांडेय अलीनगर में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान भ्रष्टाचार को लेकर मायावती, प्रियंका, मुलायम परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि बहन मायावती 1989 में साइकिल से चलती थी और एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका थी आज ₹46 करोड़ टैक्स देती है. उन्होंने कोई फैक्टरी नहीं लगाई थी. उसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिताजी भी एक विद्यालय में अध्यापक थे और 8 साल सत्ता में रहे . उनके बाद 5 साल उनका पुत्र भी सत्ता में रहा और आज लखनऊ के माल एवेन्यू में 300 कमरे का आलीशान होटल बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा की पूरी जमीन खरीद ली थी. इसके बाद नंबर था शारदा चिटफंड और रोज वैली घोटाले का. जिसका जिक्र करते हुए महेंद्र पांडे ने कहा कि यह सपना दिखाकर गरीबों का फैसला लूटने वाले हैं. यह ममता का भतीजा है विजेंद्र बनर्जी जिसने घोटाला किया है. जब कोर्ट ने इसकी जांच शुरू की तो ममता बनर्जी ''फेफ़ियाईल ओकरे घरे पहुँच गइलीं ". वो मुख्यमंत्री है उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए. इस दौरान गांवो में गाली दिए जाने वाले शब्दों "रड़हो पुतहो" जैसे शब्द से तुलना की. हालांकि इस दौरान पत्रकारों से इसे न छापने की अपील जरूर की.

मंच से बयान - डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (यूपी बीजेपी अध्यक्ष)

एफवीओ - गौरतलब है कि नेता आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में जनता से खुद को कनेक्ट करने में शब्दों की सीमा लगातार पार कर रहे है. ये और भी गंभीर तब हो जाता है, जब चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं.

कमलेश गिरी
चन्दौली
7080902460


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.