ETV Bharat / briefs

इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेसिका ने चार शावकों को दिया जन्म

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:21 PM IST

इटावा सफारी पार्क में शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया है. जेसिका तीसरी बार मां बनी है. अभी यह पता नहीं चला है कि बच्चे नर हैं या मादा.

इटावा सफारी पार्क.

इटावा: सूबे के इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है. यहां रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. अपने बच्चों को जन्म देने के बाद शेरनी ने खाना-पीना छोड़ दिया है. सफारी पार्क प्रशासन शेरनी और उसके चारों बच्चों पर 24 घण्टे नजर बनाए हुए है. जेसिका ने अपने चारों बच्चो को 26 जून की रात को जन्म दिया.

  • इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है.
  • इस पार्क में रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है.
  • शेरनी जेसिका तीसरी बार मां बनी है.
  • जेसिका और उसके बच्चे अभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
  • शेरनी जेसिका और उसके बच्चों को ऐसी कमरे में रखा गया है.
  • जिस कमरे में शेरनी व उसके बच्चों को रखा गया उसे साइलेंट जोन घोषित किया गया है.
    शेरनी जेसिका ने चार शावकों को दिया जन्म.

सफारी पार्क प्रशासन शेरनी और उसके बच्चों पर रख रही है नजर:

  • शेरनी जेसिका ने विगत 16 अक्टूबर 2016 में सिंमहा और सुल्तान को जन्म दिया था.
  • उसके बाद 15 जनवरी 2018 में बाहुबली को जन्म दिया था.
  • अब जेसिका ने इन चार बच्चों को जन्म दिया है.
  • इन चार बच्चों में कितने नर व मादा है यह बता पाना अभी मुश्किल है.
  • फिलहाल सफारी पार्क प्रशासन शेरनी जेसिका और उसके चारों बच्चों पर खास नजर बनाए हुए है.
Intro:एंकर-सुबे के इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है।यहां रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।अपने बच्चों को जन्म देने के बाद शेरनी जेसिका ने खाना पीना छोड़ दिया है।सफारी पार्क प्रशासन शेरनी जेसिका व उसके चारों बच्चो पर 24 घण्टे नजर बनाए हुए है।शेरनी जेसिका व उसके बच्चों को ऐसी कमरे में रखा गया है।जिस कमरे में शेरनी जेसिका व उसके बच्चों को रखा गया उसे साइलेंट जॉन घोषित किया गया है।


Body:वीओ(1)-इटावा सफारी पार्क में इस समय जश्न का माहौल है।इस पार्क में रह रही शेरनी जेसिका ने एक साथ चार बच्चो को जन्म दिया है।शेरनी जेसिका ने अपने चारों बच्चो को 26 जून की रात 8बजे से जन्म देना शुरू किया था,जो सिलसिला सुबह 5 बजे तक चला।जेसिका तीसरी बार मां बनी है।स्वयं जेसिका व उसके बच्चे स्वस्थ हैं।शेरनी जेसिका ने जन्म दिए अपने चारो बच्चों को स्वीकार कर लिया है और वह सभी को अपना दूध पिला रही है।

वाइट-बी वी सिंह(डायरेक्टर,सफारी पार्क)

वीओ(2)-शेरनी जेसिका ने विगत 16 अक्टूबर 2016 में सिंमहा व सुल्तान को जन्म दिया था,उसके बाद 15 जनवरी 2018 में बाहुबली को जन्म दिया था और अब इन चार बच्चो को जन्म दिया है।इन चार बच्चो में कितने नर व मादा है यह बता पाना अभी मुश्किल है।

वाइट-बी वी सिंह(डायरेक्टर,सफारी पार्क)

वीओ(3)-सफारी पार्क प्रशासन शेरनी जेसिका व उसके चारों बच्चो पर खास नजर बनाए हुए है।पिछले चार दिनों से जेसिका ने खाना नही खाया है।सफारी प्रशासन को उम्मीद है कि आज रात से वो भोजन खाना शुरू कर देगी।24 घण्टे डॉक्टर्स व कर्मचारियों की टीम जेसिका व उसके बच्चो पर नजर बनाए हुए है।जिस कमरे में जेसिका व उसके बच्चों को रखा गया है उस इलाके को साइलेंट जॉन में तब्दील कर दिया गया है।

वाइट-बी वी सिंह(डायरेक्टर, सफारी प्रशासन)


Conclusion:वीओ(4)-गर्मी को देखते हुए शेरनी जेसिका व उसके बच्चों को ऐसी रुम में रखा गया है।बच्चे अभी 7 माह तक अपनी मां के दूध पीकर ही जीवित रहेंगे।जबकि सफारी पार्क प्रशासन बच्चो की मां की सेहत को लेकर चिंतिंत है।
मोब न0 8445980843।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.