ETV Bharat / briefs

लखनऊ: पाकिस्तानी मौलाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए कल्बे जवाद ने लिखा खत

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:29 PM IST

पाकिस्तान मौलवी अशरफ जलाली की विवादित टिप्पणी पर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तानी उच्च आयोग को खत लिखा है.

lucknow news
मौलवी अशरफ जलाली की विवादित टिप्पणी

लखनऊ: वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पाकिस्तानी मौलाना के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने मंगलवार देर रात पाकिस्तानी उच्च आयोग को पत्र लिखकर मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कल्बे जवाद ने यह खत मुसलमानों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए लिखा है. उन्होंने पाकिस्तान के मौलाना अशरफ जलाली की 10 दिनों के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते हुए उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

पाकिस्तान उच्च आयोग को लिखा पत्र
पाकिस्तान के मौलवी अशरफ जलाली ने हजरत मुहम्मद की बेटी फातिमा जहरा को लेकर अपने बयान में विवादित टिप्पणी की थी. इसको लेकर भारत के मुसलमानों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. वहीं वरिष्ठ शिया धर्मगुरू और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने अपना बयान जारी करते हुए पाकिस्तान उच्च आयोग को खत भेजा है.

पाकिस्तानी एम्बेसी का घेराव करने की दी चेतावनी
पत्र में कल्बे जवाद ने मांग की है कि मौलाना अशरफ जलाली को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. मौलाना ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस मामले में 10 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो भारत में पाकिस्तानी एम्बेसी का घेराव किया जाएगा. उनका कहना है कि इसमें सभी धर्मों के लोग भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.