ETV Bharat / briefs

आगरा: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है इरादतनगर की होली

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 12:01 AM IST

इरादतनगर कस्बा में मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन होता है, जहां आजादी के बाद से लगातार होलिका का दहन किया जाता है. यहां सबसे बड़ी बात यह देखने को मिलती है कि मुस्लिम समाज के लोग इस त्योहार पर होलिका दहन के सारे इंतजाम देखते हैं.

आगरा: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है इरादतनगर की होली

आगरा:जिले के इरादतनगर कस्बा की होली हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. जहां होली रखने से पहले मुस्लिम महिला और पुरुष उस स्थान की सफाई करते हैं. इसके बाद होली रखी जाती है. पूजन वाले दिन मुस्लिम मोहल्ले में होली के जयकारे गूंजते हैं. सभी होलिका दहन में शामिल होते हैं. हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे के गले लगते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं.

आगरा: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है इरादतनगर की होली.
हिंदू समाज इस सम्मान के लिए हमेशा मुस्लिम समाज को इस भाईचारे की प्रथा पर धन्यवाद देता है. अंगूरी देवी ने बताया कि जब वह शादी होकर के इस गांव में आईं थी. तभी से मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन देख रही हैं. तभी से लगातार मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन किया जाता है. कस्बे के प्रधान श्रीभगवान गुप्ता ने बताया कि मुस्लिम बस्ती में होली हमेशा से जलाई जा रही है. होली का त्योहार बहुत पवित्र है. इसमें सारी बुराइयां जलकर भस्म हो जाती हैं.

etv bharat
आगरा: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है इरादतनगर की होली.

मुस्लिम समाज के लोग भी हंसी-खुशी से हमारे त्योहार में शामिल होते हैं, किसी में भी कोई विरोधाभास नहीं है. इरादतनगर के पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे पुरखों के समय से ही मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन किया जाता है. हम मिलजुलकर होली का त्योहार मनाते हैं. इसके लिए लकड़ियां और अन्य सामान भी जुटाते हैं. कभी भी होली के त्योहार को लेकर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों में मतभेद नहीं हुआ है. सभी मिल-जुल कर रहते हैं.

Intro:आगरा। जिले के इरादतनगर कस्बा की होली हिंदू मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। जहां होली रखने से पहले मुस्लिम महिला और पुरुष होली के रखने वाले स्थान की सफाई करते हैं। इसके बाद भी होली रखी जाती है। पूजन वाले दिन मुस्लिम मौहल्ले में होली के जयकारे गूंजते हैं। सभी होलिका दहन में शामिल होते हैं। हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे के गले लगते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।


Body:इरादतनगर कस्बा में मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन होता है। जहां आजादी के बाद से लगातार होलिका का दहन किया जाता है। सबसे बड़ी बात देखने को मिलती है कि मुस्लिम समाज के लोग इस त्यौहार पर होलिका दहन के सारे इंतजाम देखते हैं। जहां लकड़ियों की व्यवस्था से लेकर साफ सफाई का पूरा काम मुस्लिम समाज के लोग करते हैं। हिंदू समाज इस सम्मान के लिए हमेशा मुस्लिम समाज की इस भाईचारे की प्रथा पर धन्यवाद देता है। अंगूरी देवी ने बताया कि जब वह शादी होकर के इस गांव में आई थी। तभी से मुस्लिम बस्ती में होली होलिका दहन के देख रही हैं। तभी से लगातार मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन किया जाता है। कस्बे के प्रधान श्रीभगवान गुप्ता ने बताया कि मुस्लिम बस्ती में होली हमेशा से जलाई जा रही है। होली का त्यौहार बहुत पवित्र है। इसमें सारी बुराइयां जलकर भस्म हो जाती हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी हंसी खुशी से हमारे त्योहार में शामिल होते हैं। कोई भी किसी में भी विरोधाभास नहीं है। इरादत नगर के पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे पुरखों के समय से ही मुस्लिम बस्ती में होलिका दहन किया जाता है। हम मिलजुलकर के होली का त्यौहार मनाते हैं। इसके लिए लकड़िया और अन्य सामान भी जुटाते हैं। कभी भी होली के त्यौहार को लेकर हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों में मतभेद नहीं हुआ है। सभी मिल जुल कर रहते हैं।


Conclusion:यह खबर देहात की है। इसलिए इसे अरेंज किया है। सभी के नाम से बाइट भेजी है। जिसमें बाइट अंगूरी देवी, प्रधान श्रीभगवान गुप्ता और पूर्व प्रधान हाजी सुभान बक्स। फीड एफटीपी UP_Agra_20march2019_Holi Eradatnagar shyamvir.singh@etvbharat.com shyamvir.singh@etvbharat.com
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.