ETV Bharat / briefs

सीएम योगी ने कई योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:06 PM IST

केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव किया हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सीएम ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कई योजनाओं के लिए धनराशि को स्वीकृति प्रदान की हैं.

Amendment of the essential commodities act.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया हैं. सीएम ने कहा कि, केंद्र सकार ने किसानों के विकास और कल्याण के लिए दशकों से लंबित आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन एवं 'एक देश, एक कृषि बाजार' जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट का हृदय से अभिनंदन हैं.

  • देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हमारे किसान बहनों-भाइयों के विकास व कल्याण के लिए दशकों से लंबित आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन एवं 'एक देश-एक कृषि बाजार' जैसे ऐतिहासिक निर्णय केंद्र सरकार ने लिए है।
    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व केंद्रीय कैबिनेट का हृदय से अभिनंदन।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, कृषक कल्याण से राष्ट्र कल्याण की दूरदर्शी सोच से उपजा यह निर्णय कृषि क्षेत्र को नवीन दिशा प्रदान करने, अन्नदाताओं की आय बढ़ाने और अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

योजनाओं के लिए धनराशि की स्वीकृति
इसके अलावा सीएम योगी ने कई योजनाओं के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने कानपुर में लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर क्रासिंग संख्या 42 स्पेशल पर दो लेन के फ्लाइओवर के निर्माण के लिए 4431.03 लाख की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की.

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदरगंज तिराहा से मीना बाजार से पूर्व तक दो लेन के फ्लाइओवर निर्माण के लिए 64 करोड़ 46 लाख 87 हजार की धनराशि स्वीकृति की है.

आमजन की सुगमता के लिए मुख्यमंत्री ने गोण्डा में नवाबगंज ढेमवा घाट मार्ग पर सरयू (घाघरा) नदी पर ढेमवा घाट पुल के लिए पुनरीक्षित लागत 14067.48 लाख की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है.

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर भटनी रेल खंड के अंतर्गत चौरी-चौरा गौरी बाजार स्टेशनों के मध्य रेलवे क्रॉसिंग संख्या 145 पर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए 3202.19 लाख की स्वीकृति प्रदान की है.

मुख्यमंत्री ने कौशांबी में इलाहाबाद कानपुर रेल सेक्शन सिराथू स्टेशन से पूर्व समसा चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 18-सी पर दो लेन के फ्लाइओवर निर्माण के लिए 4024.33 लाख की धनराशि स्वीकृति की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.